कमर्शियल बैंको को निजी क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान प्राप्त है | इसमें से फेडरल बैंक भी काफी प्रसिद्ध बैंक है, जिस पर बिना किसी संदेह के भरोसा किया जा सकता है | फेडरल बैंक सदियों से ही लाखो लोगो को अपनी प्रतिबद्धता और गुणवत्तापूर्ण सेवाए प्रदान कर रहा है | यह बैंक अपनी बेहतरीन सेवाओं और बैंकिंग उत्पाद के साथ लोगो की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर रहा है | इस बैंक के कई उत्पादों में से व्यक्तिगत ऋण को सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे श्रेष्ठ माना गया है |

आप अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरूरत जैसे :- परिवार के साथ घूमने जाना, बच्चो की उच्च शिक्षा, शादी-ब्याह और घर का नवीनीकरण करने के लिए पर्सनल लोन का लाभ लेकर अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकते है | लेकिन अगर आप पहली बार लोन ले रहे है, और आप लोन लेने के बारे में जानकारी तलाश रहे है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योकि इस लेख में आपको Federal Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा Federal Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |
Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
फेडरल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Federal Bank Personal Loan)
भारत की सभी बड़ी बैंको में से एक फेडरल बैंक पर्सनल लोन में कई प्रकार की सेवाएं दे रहा है | फेडरल बैंक किसी भी तरह की वित्तीय सेवाओं में सभी लोगो द्वारा पसंद की जाने वाली बैंक है | इस बैंक से आप किसी भी तरह की तत्काल वित्तीय जरूरत जैसे :- चिकित्सा उपचार, शादी, छुट्टीयो में घूमने और घर रिपेयर करने की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते है | फेडरल बैंक में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) वेतनभोगी व्यक्ति जिनकी न्यूनतम आय 25 हज़ार रूपए और उससे अधिक मासिक आय वाले व्यक्तियों के लिए है | इस फंड का उपयोग किसी भी निजी खर्च को पूरा करने के लिए कर सकते है | यहाँ पर आप विदेश यात्रा करने और विदेश में रोजगार पाने के लिए भी ऋण ले सकते है |
FD या सिक्योरिटीज पर भी ऋण लिया जा सकता है | यह लोन आप इजी कैश, टर्म लोन/ऑनलाइन ऋण, डिमांड लोन और ओवरड्राफ्ट के रूप में भी ले सकते है | इसके लिए आपको बैंक की शर्तो को पूरा करते हुए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है | फेडरल बैंक में आप आकर्षक ब्याज दर पर 25 लाख रूपए तक ऋण ले सकते है, जिसकी ब्याज दर 10.49% सालाना से आरंभ होती है, और चुकोती के लिए 48 महीने का समय भी मिलता है | प्रोसेसिंग शुल्क में आपको ऋण राशि का 3 फीसदी तथा फ्लोटिंग दर स्कीम के लिए प्रीपेमेंट शून्य शुल्क पर कर सकते है |
फेडरल बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Federal Bank Personal Loan Interest Rate)
फेडरल बैंक में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष के हिसाब से लगाई जाती है | यह ब्याज दर किन्ही कारको के आधार पर बदल भी सकती है | इसके अलावा आप फेडरल बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी जानकारी ले सकते है | जिस तरह से आवेदक होम लोन लेने से पूर्व ब्याज दर मालूम करते है, उसी तरह से आप पर्सनल लोन लेने से पहले ब्याज दर की जानकारी प्राप्त कर ले |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं (Federal Bank Personal Loan Benefits and Features)
- फेडरल बैंक आपको आपकी आवश्यकताओ के अनुसार पर्सनल लोन देता है, जिसमे कर्ज चुकाने, छुट्टी की स्कीम बनाने और नया फ़ोन खरीदने जैसी उपयुक्तता के अनुसार आपको उच्च स्तर की अनुकूलता प्रदान की जाती है |
- फेडरल बैंक में पर्सनल लोन लेने पर कोई सुरक्षा या बंधक प्रतिबद्धता शामिल नहीं है, जिस वजह से आपको अपना ऋण चुकाने के लिए शांतिपूर्वक मदद मिलती है |
- न्यूनतम ब्याज दर 10.49% से 17.99% प्रतिवर्ष होती है | सैलरीड पर्सन के लिए यह सुनिश्चित किया जाता है, कि वह अंत तक ऋण चुकौती से मुक्त हो जाएं |
- फेडरल बैंक से आप बिना किसी संपार्श्विक गारंटी या सुरक्षा के 25 लाख रूपए तक ऋण ले सकते है |
- प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 3% + GST |
- ऋण को चुकाने के लिए सुविधाजनक रीपेमेंट अवधि जिसमे आपको 6 से 48 महीने का समय मिलता है |
- फ्लोटिंग दर वाले व्यक्तिगत ऋण का पूर्व भुगतान करने पर बैंक कोई शुल्क नहीं लेता है |
- फिक्स्ड रेट पर्सनल लोन स्कीम पर 3% प्रीपेमेंट जुर्माना लगाया जाता है |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन की जानकारी (Federal Bank Personal Loan Information)
ऋण राशि | 25 लाख रूपए |
ऋण की ब्याज दर | 10.49% से आरंभ 17.99% प्रति वर्ष तक |
ऋण अवधि | 6 – 48 महीने |
प्रति लाख रूपए की राशि पर न्यूनतम EMI | 2,560 रूपए |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 3% + GST |
प्रीपेमेंट शुल्क | 3% |
न्यूनतम मासिक आय | 25,000 रूपए |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन की योग्यता (Federal Bank Personal Loan Eligibility)
इस तरह के लोन के लिए केवल लोन की पात्रता रखने वाला व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है | फेडरल बैंक में व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न पात्रता अवश्य होनी चाहिए :-
- वेतनभोगी व्यक्ति की मासिक आय न्यूनतम 25 हज़ार रूपये या उससे अधिक हो |
- ऋण चुकौती के अंत तक आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक न होने पाए |
- ऋण आवेदक कम से कम अपनी कंपनी में 3 वर्ष से कार्यरत हो |
DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Federal Bank Personal Loan Required Documents)
केवाईसी दस्तावेज
- पहचान के लिए :- पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट |
- पते के लिए :- बिजली बिल / पट्टा समझौता / राशन कार्ड दूरभाष / पासपोर्ट |
- पैन कार्ड की कॉपी |
- पासपोर्ट आकर की दो नवीनतम फोटो |
आय प्रमाण दस्तावेज
- वेतन प्रमाण पत्र नवीनतम / 3 माह की वेतन पर्ची |
- 2 वर्षा का ITR / फार्म 16 |
- खाता विवरण 6 माह का |
- आवेदन पत्र आवेदक के हस्ताक्षर सहित |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन चुकोती के विकल्प (Federal Bank Personal Loan Repayment Options)
फेडरल बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को आप कई तरह से चुका सकते है | सामान मासिक किस्तों में ऋण को चुकाया जा सकता है, जिसके लिए आप नीचे दिए गए निम्न विकल्पों में से कोई तरीका अपना सकते है
- अपनी शाखा में जाकर स्थायी निर्देश पंजीकरण के जरिये |
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से |
- ECS के जरिए स्वचालित भुगतान कर |
- मोबाइल बैंकिंग की सहायता से |
कैनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
फेडरल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Federal Bank Personal Loan Apply)
- फेडरल बैंक में आप व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) आवेदन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन में से कोई भी तरीका अपना सकते है |
- ऑनलाइन तरीके में आपको सर्वप्रथम फेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.federalbank.co.in/home पर जाना होता है |

- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर आप Personal के टैब पर क्लिक करे, जहा पर आपको Loan का लिंक मिलेगा |
- इस लिंक पर जाने के बाद आपको फेडरल बैंक लोन के प्रकार दिखाई देंगे, जिसमे आप Personal Loan पर क्लिक करे |

- आपके सामने पर्सनल लोन का पेज खुल जाएगा, जिमसे आपको Features & Benefits, Eligibility, Documents Required और Repayment जैसी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी |
- इन जानकारियों को पढ़ ले, और लोन आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करे |
- इसके बाद आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा, जिसमे लोन से जुड़ी जानकारियों को भरे और Submit कर दे |
इसके अलावा लोन आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते है, जिसमे आपको फेडरल बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन की जानकारी लेनी होती है, फिर आवेदन पत्र प्राप्त कर लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन के शुल्क और चार्ज (Federal Bank Personal Loan Fees and Charges)
विवरण | फीज और चार्जेज |
प्रोसेसिंग चार्ज | ऋण राशि का 3% + GST। |
प्रीपेमेंट / फोरक्लोज़र चार्ज | शून्य या 3% (स्कीम के आधार पर) |
विलंबित चुकौती पर जुर्माना | 2% p.m. अतिदेय भाग का। |
फिक्स्ड फ्लोटिंग रेट को बदलने पर शुल्क तथा विपरीत | बकाया राशि या आहरण निकासी का 0.25% |
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज | ऋण राशि के अनुसार शून्य – 10 हज़ार रूपए तक |
Cersai पंजीकरण व संशाधन चार्ज | शून्य |
सिबिल रिपोर्ट चार्ज | शून्य |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लिए कस्टमर केयर नंबर (Federal Bank Personal Loan Customer Care Number)
- टोल फ्री नंबर :- 1800 420 1199 / 1800 425 1199
- ई-मेल आईडी :- contact@federalbank.co.in
FAQ
फेडरल बैंक से पर्सनल लोन पर अधिकतम कितनी ऋण राशि ले सकते है ?
कोई भी व्यक्ति द्वारा ली जाने वाली ऋण राशि उसकी जरूरत पर निर्भर करती है| यह राशि उसकी चुकौती और आय पर भी निर्भर करती है | फेडरल बैंक से सैलरीड या गैर-सैलरीड व्यक्ति पर्सनल लोन पर अधिकतम 25 लाख रूपए की ऋण राशि ले सकता है |
फेडरल बैंक में पर्सनल लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ?
फेडरल बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आवेदक को बैंक नीति के आधार पर 6 से 48 महीने का समय दिया जाता है| इसके अलावा अगर आप फेडरल बैंक में ऋण अवधि से पहले ही ऋण को चुकाना चाहते है, तो आपको किसी तरह का दंड नहीं देना पड़ेगा |
फेडरल बैंक में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर क्या है ?
फेडरल बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% सालाना से आरंभ होती है |