फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

बहुत से लोगो का सपना अपना व्यवसाय करने का होता है, तथा कुछ लोगो के पास पहले से ही बिज़नेस होता है, जिसे वह बेहतर बनाना चाहते है | SME हो या MSC लगभग सभी लोगो को किसी न किसी समय धन की जरूरत पड़ ही जाती है | फेडरल बैंक इन्ही उद्देश्य को लिए विशेषकर ऋण प्रदान करता है | फेडरल बैंक भारत के अग्रणी वित्तीय बैंको में से एक है, जो आकर्षक ब्याज दर व्यवसायिक ऋण प्रदान करती है | फेडरल बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर बिज़नेस लोन दे देता है, जिस पर वह 11.10% की दर से ब्याज लेता है| यह बैंक मुख्य रूप से MSME उद्यमो (सूक्ष्म, मध्यम व् लघु) की वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने को ध्यान में रखते हुए कार्य करता है |

अगर आप भी फेडरल बैंक बिज़नेस लोन लेना चाहते है, या फेडरल बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे, विभिन्न लोन उत्पादों की जानकारी लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको Federal Bank Business Loan Loan Kiase Le तथा फेडरल बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन क्या है (Federal Bank Business Loan)

जो कोई भी व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करना या उसका विस्तार करना चाहता है, उसके लिए उसे धन की जरूरत होती है | यहाँ पर आपको उस जगह के बारे में बताया जा रहा है, जहा से कोई व्यक्ति या उद्यमी सहमत ब्याज दर पर ऋण लेता है | इसके बिना आप आपका व्यवसाय सुचारु रूप से नहीं चला सकते है | फेडरल बैंक दो प्रकार का बिज़नेस लोन देता है, जो इस प्रकार है:-

  • सुरक्षित ऋण (Secured Loans) :- इस तरह के व्यवसायिक ऋण को फेडरल बैंक उद्यमी इन्वेंट्री, मशीनरी और भूमि पर संपार्श्विक प्रदान करता है, यहाँ पर ब्याज दर कम लगाई जाती है |
  • असुरक्षित ऋण/लघु व्यवसाय ऋण (Unsecured Loans/Small Business Loans) :– इस तरह के ऋण को फेडरल बैंक उन व्यक्तियों को देता है, जहा व्यवसाय पर ऋण बिना किसी संपार्श्विक के दे दिया जाता है | इसमें ब्याज दर अधिक होती है, क्योकि बैंको पर अधिक जोखिम होता है |

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन लेने की पात्रता (Federal Bank Business Loan Eligibility)

  • स्व-नियोजित पेशेवर |
  • व्यक्ति |
  • MSMEs
  • प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां |
  • एकमात्र स्वामित्व |
  • साझेदारी फर्म |
  • सीमित देयता भागीदारी (Limited Liability Partnerships)
  • इसके अलावा व्यापार करने वाला व्यक्ति, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स की कोई इकाई या सेवा प्रदान करने वाला व्यक्ति |
  • फेडरल बैंक में बिज़नेस ऋण आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा मेचुरिटी के समय 65 वर्ष से ज्यादा न हो |

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन की मुख्य जानकारी (Federal Bank Business Loan Key Details)

ऋण राशिअधिकतम 2 करोड़ रूपए
लोन अवधिअधिकतम 120 माह|
फेडरल बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दर8.9% से 14% तक|
लोन प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 3%

फेडरल बैंक द्वारा बिज़नेस लोन पर दिए जाने वाले ऑफर (Federal Bank Business Loan Offers)

  • सावधि ऋण (Term Loans)
  • कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loans)
  • साख पत्र (Letter of Credit)
  • बिल छूट (Bill Discounting)
  • परियोजना वित्त (Project Finance)
  • कॉर्पोरेट्स के लिए बैंक गारंटी (Bank Guarantee for Corporates)
  • पैकिंग क्रेडिट सीमा (Packing Credit Limit)
  • विदेशी मुद्रा में पोतलदान पूर्व ऋण सेवा का लाभ |
  • विदेशों में निर्यात बिलों का लाभ |

फेडरल बैंक व्यापार उत्पाद (Federal Bank Business Products)

  • प्रॉपर्टी पर बिज़नेस लोन
  • GSTR आधारित ऋण
  • जमा/ सोने/ अन्य तरल प्रतिभूतियों पर त्वरित व्यावसायिक ऋण
  • वाणिज्यिक वाहन ऋण

इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

फ़ेडरल बैंक बिज़नेस लोन के लिए दस्तावेज (Federal Bank Business Loan Documents)

  • बिज़नेस लोन आवेदन पत्र विधिवत भरा हुआ पासपोर्ट आकार फोटो सहित |
  • पहचान प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट,  मतदाता पहचान पत्र |
  • पते के प्रमाण के लिए :- राशन कार्ड, व्यापार लाइसेंस, पानी बिल, बिजली बिल, पट्टा समझौता, पासपोर्ट |
  • खाता विवरण 12 महीने का |
  • बिज़नेस एड्रेस प्रूफ के साथ पैन कार्ड |
  • व्यापार निगमन प्रमाणपत्र |
  • ITR 2 वर्ष, लेखापरीक्षित वित्तीय कर रिटर्न |
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज |

फेडरल बैंक बिजनेस लोन भुगतान करने के तरीके (Federal Bank Business Loan Payment Methods)

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए फ्लेक्सिबल रीपेमेंट की सुविधा प्रदान करता है| जिसमे उधारकर्ता निम्नलिखित में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए कर सकता है:-

  • चेक का इस्तेमाल कर |
  • ईएमआई के द्वारा |
  • फेडनेट – इंटरनेट बैंकिंग के जरिये ऋण का भुगतान |
  • मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ऋण का भुगतान |
  • राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह |
  • निकटतम शाखा में में जाकर |

Standing Instruction (SI) :- अगर आप फेडरल बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो ऋणधारक के लिए स्थाई निर्देश द्वारा ईएमआई का भुगतान करना एक अच्छा विकल्प है | इसमें फेडरल बैंक खाते से महीने के अंत में EMI की राशि स्वाचालित ही डेबिट हो जाएगी | यह काफी सरल तरीका है, जिसमे ऋणदाता को प्रत्येक माह मैन्युअल रूप से लोन का भुगतान करने के लिए बार-बार याद रखने की जरूरत नहीं होती है |

इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवा द्वारा भुगतान :- यदि ऋणधारक का बैंक खाता फेडरल बैंक की शाखा में नहीं है, तो वह इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सेवा का विकल्प भी चुन सकता है | जहा पर ऋणधारक बैंक को निर्दिष्ट अन्य बैंक से स्वचालित रूप से प्रत्येक माह पैसे निकालने की अनुमति देता है |

उत्तर दिनांकित चेक द्वारा :- ऋण लेने वाला व्यक्ति पोस्टडेटेड चेक को कार्यकाल अवधि के लिए जमा कर सकता है | जिसे बैंक प्रत्येक माह निर्दिष्ट तिथि पर जमा करता है| लेकिन इस तरह की सुविधा केवल उन्ही बैंकिंग क्षेत्रों में उपलब्ध है, जहा पर ECS या SI सुविधा उपलब्ध नहीं है | इस तरह की प्रक्रिया में चेक खोने का जोखिम होता है, क्योकि कार्यकाल की अवधि काफी लंबी होती है |

आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन के आवेदन कैसे करे (Federal Bank Business Loan Apply)

  • फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए दो तरीके अपनाए जा सकते है, एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन |
  • फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन तरीके में आवेदक को पहले फेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.federalbank.co.in/ पर जाना होता है |
  • इसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने पर Borrow के लिंक पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको लोन के प्रकार जैसे :- Personal Loan, Business Loan, Gold Loans, Housing Loans, Car Loans, Education and Career Loans, Property Loans, Loan against SGB और Other Loans के विकल्प मिलेंगे |
  • इसमें से आप बिज़नेस लोन के लिंक पर जाए |
  • बिज़नेस लोन के लिंक पर जाने के पश्चात् आपको बिज़नेस लोन के Features & Benefits, Eligibility, Documents Required और Repayment की जानकारी मिल जाएगी |
  • इन जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् ऑनलाइन करने के लिए Apply पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने फेडरल बैंक बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा|
  • इस पत्र को भरने के पश्चात् Submit कर दे |
  • इस तरह से आप फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा ऑफलाइन भी फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आवेदक को फेडरल बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन ऑफिसर से बिज़नेस ऋण लेने के बारे में जानकारी लेनी होती है, और फिर आवेदन पत्र लेकर आवेदन कर सकते है |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बिज़नेस लोन कैसे ले

फ़ेडरल बैंक बिज़नेस लोन कांटेक्ट डिटेल्स (Federal Bank Business Loan Contact Details)

  • Website :- www.federalbank.co.in
  • Contact Number :- 18004201199, 18004251199
  • Email ID :- contact@federalbank.co.in
  • मिस्ड कॉल नंबर :- 8431900900
  • हेडक्वार्टर :- कोची |

FAQ :

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन की न्यूनतम आयु क्या है ?

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदक 21 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही आवेदन कर सकता है |

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन की अधिकतम आयु क्या है ?

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक न हो |

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन पर अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन पर अधिकतम 2 करोड़ रूपए की राशि ले सकते है |

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन की न्यूनतम ब्याज दर क्या है ?

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 8.9% से आरंभ है |

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन की अधिकतम ब्याज दर क्या है ?

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन पर ज्यादा से ज्यादा 14% की दर से ब्याज लेता है |

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है ?

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क पर ऋण राशि का 3% चार्ज लेता है |

फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए |

फेडरल बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए अधिकतम कितना समय मिलता है ?

फेडरल बैंक बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को अधिकतम 120 माह का समय देता है |

ऐक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले