फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

अगर आप एक खाता खुलवाने की सोच रहे है, लेकिन आपको पता नहीं है, कि खाता कहा खुलवाए तो आप फेडरल बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है | अगर आप बिना बैंक जाए अपना खाता खुलवाना चाहते है, तो फेडरल बैंक आपके लिए बिल्कुल ठीक जगह है | इस बैंक में आप ऑनलाइन ही अकॉउंट खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते है, साथ ही आप शून्य बचत खाते को भी फेडरल बैंक में खुलवा सकते है |

इस तरह के सभी खातों को खुलवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है | फेडरल बैंक भारत की एक निजी सेक्टर वाली बैंक है, जिसे कुछ लोग फेडरल बैंक की जगह फेडरल रिज़र्व बैंक समझ लेते है, जो कि संयुक्त राज्य का एक केंद्रीय बैंक है, वही फेडरल बैंक भारत का एक बैंक है | अगर आपको फेडरल बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने की जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको फेडरल बैंक (Federal Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया जा रहा है |

धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

फेडरल बैंक से संबंधित जानकारी (Federal Bank Information)

फेडरल बैंक एक निजी बैंक है, जिसे आरम्भ में त्रावणकोर फेडरल बैंक के रूप में पहचान मिली थी | किन्तु बाद में इसे केपी होर्मिस के नेतृत्व में इसे एक पूर्ण बैंक में स्थापित किया गया| वर्ष 1947 में इसे फेडरल लिमिटेड बैंक का दर्जा मिला | फेडरल बैंक का मुख्यालय (Headquarter) पेरियार नदी के किनारे स्थित है | वर्तमान समय में पूँजी के मामले में फेडरल बैंक भारत का चौथा बड़ा बैंक है, जो सम्पूर्ण पूँजी के 17.23% अनुपात का दावा आसानी से कर सकता है, जो कि उधोग में काफी अधिक है | वर्ष 2020 में फेडरल बैंक की पूरे भारत में तक़रीबन 1272 शाखाएं और 1948 ATM है, जो नकद धन की निकासी कर रहे है | फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन बिलो का भुगतान, मोबाइल बैंकिंग, बिमा म्यूचुअल फंड और मर्चेंट बैंकिंग जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहा है |

फेडरल बैंक ऑनलाइन बचत खाते के प्रकार (Federal Bank Online Savings Account Types)

  • फ्रीडम एसबी सेविंग अकाउंट |
  • युवा विजेता बचत खाता |
  • एसबी प्लस बचत खाता |
  • युवामित्र बचत खाता |
  • मूल बचत बैंक जमा खाता |
  • संघीय संस्थागत बचत खाता |
  • फेड स्मार्ट बचत खाता |
  • महिला मित्र बचत खाता |
  • फेड एक्सेल बचत खाता |
  • फेडबुक सेल्फी जीरो बैलेंस अकाउंट |

फेडरल बैंक बचत खातों पर मिलने वाली सेवाएं (Federal Bank Savings Accounts Services Offered)

खाते का प्रकारन्यूनतम मासिक शेष राशिअन्य सेवाए |
फ्रीडम एसबी सेविंग अकाउंट1000 रूपएमुफ्त अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग |
युवा विजेता बचत खाताशून्यमुफ्त डिमांड ड्राफ्ट, ईमेल अलर्ट और नए खाते के साथ 1000 रिवॉर्ड पॉइंट (RD क़िस्त के 10 फीसदी के बराबर)
एसबी प्लस बचत खाता5000 रूपए40 पेज की चेकबुक 6 माह के लिए इंटरनेशनल डेबिट कार्ड 10 हज़ार रूपए मासिक डीडी लाभ बाहरी चेक की वसूली पर 25% की छूट |
युवामित्र बचत खाताशून्यप्रतिवर्ष 20 पेज वाली मुफ्त चेकबुक अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड रोजाना 30 हज़ार POS की सीमा ई-मेल अलर्ट |
मूल बचत बैंक जमा खाताशून्यमुफ्त ATM Car, चेक बुक और आधार द्वारा सब्सिडी जमा करने की सुविधा |
संघीय संस्थागत बचत खाता5 हज़ार रूपएत्रेमासिक 100 लेन-देन मुफ्त मुफ्त ई-मेल द्वारा खाता विवरण मोबाइल बैंकिंग |
फेड स्मार्ट बचत खाता1 लाख रूपएमोबाइल बैंकिंग| इन्टरनेट बैंकिंग मुफ्त ईमेल विवरण मुफ्त असीमित डिमांड ड्राफ्ट प्रतिदिन 75 हज़ार रूपए की नकद निकासी मुफ्त में बाहरी चेको का संग्रह |
महिला मित्र बचत खाता5 हज़ार रूपएमुफ्त NEFT, RTGS की सुविधा डिमांड ड्राफ्ट 50 हज़ार रूपए तक |
फेड एक्सेल बचत खाताशून्यआरंभिक प्रेषक लाभ 10 हज़ार रूपए तक 35 से कम आयु वाले व्यक्तियों के लिए |
फेडबुक सेल्फी जीरो बैलेंस अकाउंटशून्यअंतर्राष्ट्रीय गोल्ड डेबिट कार्ड 10 चेक बुक प्रतिवर्ष |

सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स (Federal Bank Open Online Account Documents)

  • पहचान प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड या मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक |
  • पते के प्रमाण के लिए :- पैन कार्ड, पासपोर्ट, अन्य किसी बैंक की पासबुक, बिजली / पानी / फ़ोन बिल, राशन कार्ड |
  • फार्म डीए-1
  • आवेदन पत्र |

फेडरल बैंक ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए पात्रता (Federal Bank Online Account Opening Eligibility)

  • केवल भारत के नागरिक ही फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकते है |
  • आयु न्यूनतम 18 वर्ष|
  • अवयस्क होने की स्थिति में माता -पिता के माध्यम से भी फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकते है |

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

फेडरल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले (Federal Bank Open Account Online)

  • फेडरल बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में Google पर जाए और फेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.federalbank.co.in/ को ओपन करे |
  • फेडरल बैंक की वेबसाइट पर आपको Open an Account लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे , और Know More पर जाए |
  • यहाँ पर आपके सामने Open your Zero Balance Selfie Account लिखा मिलेगा, इसी पेज पर आपको फेडरल बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट की सारी जानकारी मिल जाएगी |
  • अगर आप इस अकॉउंट को ओपन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से FedBook Selfie ऐप डाउनलोड करना होगा |
  • एप डाउनलोड करने के पश्चात् उसे ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करे |
  • इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है, क्योकि बैकग्राउंड में आपके नंबर को वेरीफाई किया जाता है |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पॉपअप करके Register Now लिखा हुआ आएगा, इसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे, पहला Open a New Account और फेडरल बैंक कस्टमर का यहाँ पर आप Open A New Account पर क्लिक करे |
  • जिसके बाद तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा,उस OTP को यहाँ डाले और Proceed पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे दो ऑप्शन होंगे, पहला E – KYC Account का और दूसरा Selfie Account का| यदि आप शाखा में जाकर खाता खुलवाना चाहते है, तो Selfie Account पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको ऑनलाइन अकॉउंट खोलने के बारे में बताया जा रहा है, इसलिए आप E-KYC Account पर क्लिक करे |
  • आपके सामने अकॉउंट से जुड़े फीचर और शर्ते खुलकर आ जाएगी, इसमें आप Term & Condition के बॉक्स पर टिक करे, और प्रोसीड पर क्लिक करे |
  • अब यहाँ पर आपको Choose your Branch का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आप अपना शहर और नजदीकी ब्रांच को चुने |
  • इसके बाद आप अपनी मासिक आय और ईमेल आईडी को दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे |
  • आप एक नए पेज में आ जाएंगे, जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, आप VID नंबर या QR कोड के जरिए स्कैन भी कर सकते है |
  • आपके आधार से जुड़े नंबर पर OTP आएगा, इस OTP को डालकर Proceed करे जिसके बाद आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा |
  • अब आपको अपने पैन कार्ड की फोटो को अपलोड करना होगा, यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप इसे Skip भी कर सकते है, क्योकि इससे आपका खाता खुलने में कोई दिक्कत नहीं होगी |
  • इसके बाद आपने अभी तक जो भी जानकारी भरी है, वह सब आपके सामने आ जाएगी |
  • इस जानकारी को आप एक बार ठीक तरह से चेक कर ले फिर आगे बढ़े |
  • इसके बाद एक और पेज आएगा, इसमें आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम और वैवाहिक स्थिति भरनी होगी |
  • इसके बाद अगर आप अपने खाते में किसी को नॉमिनी को बनाना चाहते है, तो नॉमिनी यस पर क्लिक करे | अन्यथा नॉमिनी नो पर क्लिक करे, नॉमिनी यस पर क्लिक करने के बाद आपको नॉमिनी की कुछ जानकारी जैसे :- नॉमिनी का नाम, आयु और पता भरना होगा, और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
  • अब आपसे आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और स्थाई पता पूछा जाएगा, जिसे भरे यदि आपके दोनों एड्रेस एक ही है, तो आप बॉक्स पर टिक करे, और यदि दोनों एड्रेस अलग है, तो कम्युनिकेशन एड्रेस को भरे और Next पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे :- धर्म, शैक्षिक योग्यता और व्यवसाय के बारे में बताना होगा, और लास्ट में अपना नाम लिखकर फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • इस तरह से फेडरल बैंक में आप जीरो बैलेंस अकॉउंट खुल जाएगा, जिसके बाद आपको आपके अकॉउंट की खाता संख्या, IFSC Code और अन्य जानकारी मिल जाएगी| आपकी ईमेल आईडी पर खाते से जुड़ी जानकारी भेज दी जाती है, तथा आपके वर्चुअल डेबिट कार्ड को भी मेल पर ही भेज दिया जाता है |
  • इसके बाद फेडरल बैंक 7 दिन के कार्यदिवस में आपके पते पर वेलकम किट को भेज देता है, जिसमे चेकबुक, डेबिट कार्ड और पासबुक होगी |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

फेडरल बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Federal Bank Customer Care Number)

संपर्क सूत्र (Contact Number)

  • 1800-420-1199
  • +91 484 2630994
  • +91 484 2630995
  • +91 80 61991199
  • 1800-425-1199

FAQ :

क्या फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते है ?

हां, फेडरल बैंक में कई तरह के जीरो बैलेंस खाते खुलवाए जा सकते है |

फेडरल बैंक में महिलाओ के लिए कोन-सा विशेष बचत खाता खोला जाता है ?

फेडरल बैंक में महिलाओ के लिए महिला मित्र बचत खाता खुलवा सकते है |

क्या पैन कार्ड के बिना भी फेडरल बैंक में खाता खुलवा सकते है ?

हां, यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो भी आप फेडरल बैंक में बचत खाते के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले