ई रिक्शा के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

हमारे देश की जन-संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिस वजह से कमाई के स्त्रोत भी कम होते जा रहे है | देश में बढ़ती बेरोजगारी की वजह से लोगो को अपना जीवन यापन करने में भी समस्या हो रही है, जिसकी वजह कमाई का साधन न होना है | ऐसे में लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है, तथा कुछ लोग खुद का कुछ करने की सोचते है | किन्तु खुद का कुछ करने के लिए पैसो की जरूरत होती है, लेकिन लोगो के पास पर्याप्त धन न होने के कारण वह खुद कुछ करने या खरीदने की सोचना छोड़ देते है | इसी में से कुछ लोग ई-रिक्शा को खरीदने की इच्छा रखते है, जिसके लिए उनके पास पर्याप्त धन नहीं होता है | सरकार इस तरह के बेरोजगारों को सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाए चलाती रहती है |

जिसमे वह कई तरह के व्यावसायिक लोन प्रदान करती है | ऐसे में अगर आप ई-रिक्शा खरीदना चाहते है, तो उसके लिए आपको पूरी कीमत नहीं देनी पड़ेगी, क्योकि आप ई-रिक्शा पर भी लोन ले सकते है | अगर आप यह जानना चाहते है, कि ई-रिक्शा पर लोन कैसे ले तो इस लेख में आपको ई रिक्शा के लिए लोन कैसे प्राप्त करे तथा योग्यता, डॉक्यूमेंट व आवेदन व E Rickshaw Loan Apply Online की जानकारी दी जा रही है |

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

ई-रिक्शा लोन किसे कहते है (E-Rickshaw Loan)

जब आप ई-रिक्शा खरीदने के लिए किसी भी बैंक या निजी संस्था से लोन लेते है, तो उसे ही ई-रिक्शा लोन कहते है | किन्तु अब ई-रिक्शा लोन लेने की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया गया है | इसलिए अब कोई भी व्यक्ति आसानी से ई-रिक्शा खरीदने के लिए लोन ले सकता है | बैंक ई-रिक्शा खरीदने के लिए उचित मात्रा में लोन दे रहा है, जिससे गांव और शहर में रहने वाले नागरिक ई-रिक्शा लोन लेकर अपने काम को आरम्भ कर सके |

गावो और शहरो में ई-रिक्शा खरीद की मांग भी बढ़ी हुई है | क्योकि छोटे-मोटे कामो को करने के लिए ई-रिक्शा सस्ता और टिकाऊ साधन है | लोग ई-रिक्शा की मदद से कई सरे कार्यो को कर लेते है |

ई- रिक्शा लोन कैसे लें (E-Rickshaw Loan)

ई- रिक्शा लोन को लेने के लिए कुछ नियम व् शर्तो का पालन करना होता है | सबसे पहले तो इसमें आपके पास कोई आय का जरिया होना चाहिए, जिससे आप लोन को चुका सके | इसके अलावा अगर आप पहले कोई लोन ले चुके है, तो उसे आपने समय से चुका दिया हो | लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए | बैंक में आपको लोन लेने के लिए कंपनी का एग्रीमेंट लेटर और ई-रिक्शा का प्रमाण देना होता है | ताकि बैंक को आपके लोन लेने का उद्देश्य पता चल सके, और वह लोन राशि को तय कर सके | ई-रिक्शा लोन आवेदन करने से पहले आप लोन की ब्याज दर, लोन अवधि और प्रक्रिया शुल्क के बारे जानकारी प्राप्त कर ले |

ई-रिक्शा लोन के लिए पात्रता (E-Rickshaw Loan Eligibility)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • किसी भी बैंक में बैंक खाता (Bank Account) होना अनिवार्य है |
  • अगर आप BPL Family के है, तो आपके पास BPL Card भी होना चाहिए |
  • ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए |
  • आवेदक सरकारी ई-रिक्शा लोन के लिए योग्य होना चाहिए |
  • इनकम प्रूफ होना चाहिए |
  • शिक्षा प्रमाण के तौर पर दसवीं बारवी का सर्टिफ़िकेट होना चाहिए |
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ई-रिक्शा योजना चलाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रह सके, और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू कर सके |

ई-रिक्शा लोन कौन-कौन से बैंक देते है (E-Rickshaw Loan Banks)

  • महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance)
  • इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)
  • टीवीएस क्रेडिट बैंक (TVS Credit Bank)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

ई-रिक्शा लोन लेने के फायदे (E-Rickshaw Benefits)

  • ई-रिक्शा लोन लेने का सबसे पहला फायदा यह है, कि इसमें आप पुराने ऑटो रिक्शा की खरीद के लिए भी मदद प्राप्त कर सकते है |
  • ऋण लेकर आप अपने नए वाहन को खरीदने के साथ ही व्यक्तिगत उद्देश्यों को भी पूरा कर सकते है |
  • लोन की राशि संपार्श्विक मूल्य पर आधारित होती है, जो यहा पर ऑटो रिक्शा है |
  • ऋण की लचीली शर्तो की वजह से उधारकर्ता को उसकी जरूरत के अनुसार अनुकूलित कर सकते है |
  • ब्याज दर प्रतिस्पर्धी है, जिसे बातचीत कर अपने अनुरूप कर सकते है |
  • ऋण अवधि को जल्दी चुकाने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है |

ई-रिक्शा लोन के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for e-rickshaw loan)

  • अगर आप ई-रिक्शा लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको उस बैंक या संस्था को चुनना होता है, जिससे आप लोन लेना चाहते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आप उस बैंक या संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • वेबसाइट पर पहुंचकर आपको लोन वाले लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा |
  • लोन वाले लिंक पर जाने के पश्चात् आपको 2 & 3 Wheeler लोन Apply का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आपको 2 & 3 व्हीलर लोन से संबंधित जानकारी मिल जाएगी |
  • इस जानकारी को ठीक तरह से पढ़ने के बाद ही Apply Online पर क्लिक करे |
  • आपके सामने 2 & 3 व्हीलर लोन आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा |
  • इस आवेदन पत्र में आप सभी जानकारियों को भरें और अपने दस्तावेजों को अपलोड कर Submit कर दे |
  • इसके अलावा आप चाहे तो बैंक या निजी संस्था में जाकर भी 2 & 3 व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

ई-रिक्शा कितने का आता है (E-rickshaw Cost)

ई-रिक्शा की कीमत एक जैसी नहीं होती है, यह भिन्न-भिन्न हो सकती है, क्योकि कई कंपनिया है, जो ई-रिक्शा का निर्माण करती है, जिसमे ई-रिक्शा के कई मॉडल भी होते है, जिस वजह से सभी की कीमत अलग-अलग होती है | ई-रिक्शा के शुरुआती कीमत की बात करे तो यह 1,30,000 – 2 लाख रूपए तक हो सकती है | सही कीमत को आप ई-रिक्शा के शोरूम में जाकर ही पता कर सकते है |

BOI से पर्सनल लोन कैसे ले