अगर धन की कमी होने की वजह से आपको कई समस्याओ से जूझना पड़ रहा है, जिस वजह से आप अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधार पा रहे है, तो यहाँ पर आपको इस तरह के व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए एक समाधान बताया जा रहा है, जिसकी सहायता लेकर आप आपने अतिरिक्त खर्चो को पूरा कर सकेंगे | पर्सनल खर्चो की बात करे तो घर का कंस्ट्रक्शन या रेनोवेशन, बच्चो की पढ़ाई, हायर एजुकेशन, मेडिकल इमरजेंसी या शादी ब्याह के खर्च के लिए पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है | इस तरह के खर्चो को पूरा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते है, जिसके लिए हमें बाहर किसी जान-पहचान के व्यक्ति से पैसे उधार मांगने पड़ते है | लेकिन दूसरो के पास भी पैसे न होने के कारण हमारे पैसो का इंतजाम नहीं हो पाता है |

ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए हम धन लक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है | पर्सनल लोन लेने के लिए धनलक्ष्मी बैंक का चुनाव करना काफी बेहतर विकल्प है | यह बैंक आपको आसान डॉक्यूमेंटेशन के साथ लोन दे देता है, जिसे अप्रूव होने में भी कम समय लगता है | अगर आप भी अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए धन लक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख में आपको Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा Dhanlaxmi Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |
DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Dhanlaxmi Bank Personal Loan)
धनलक्ष्मी बैंक अपने ग्राहकों को भिन्न प्रकार का लोन दे रही है, जिसमे से आपको पर्सनल लोन के बारे में बता रहे है | धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के तहत कोई भी व्यक्ति अपने निजी खर्चो की पूर्ती के लिए तथा आर्थिक सहायता के लिए इस तरह का लोन ले सकता है | सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही पर्सनल लोन आवेदक को दिया जाता है | इस लोन को लेने के बाद आवेदक को कुछ ब्याज भी देना होता है, जो ऋण राशि को चुकाते समय दिया जाता है | धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक को कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होता है| इसमें आवेदक को आवेदन फार्म लेकर पर्सनल डिटेल भरनी होती है, तथा हस्ताक्षर के साथ ही फोटोग्राफ की भी जरूरत होती है | लोन आवेदन के समय आवेदक को कुछ एलिजिबिलिटी भी दिखानी पड़ती है, ताकि बैंक आपको लोन देने के लिए योग्य समझ सके |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की राशि (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Amount)
धनलक्ष्मी बैंक में ग्राहक पर्सनल लोन आवेदन के समय न्यूनतम 1 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकता है, तथा अधिकतम 15 लाख रूपए की ऋण राशि के लिए आवेदन किया जा सकता है | इस हिसाब से आप 1 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रूपए के मध्य किसी भी धनराशि के लिए आवेदन कर सकते है |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन अवधि (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Tenure)
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने के लिए लोन अवधि की बात करे तो यह बैंक आवेदकों को लोन चुकाने के लिए 12 माह से लेकर 60 महीने का समय देता है | इस लोन को लेने में प्रक्रिया शुल्क ली गई ऋण राशि का 2.5% होती है | इसके अलावा सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Interest Rate)
धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आवेदक को इंटरेस्ट रेट पता कर लेना चाहिए | यदि आवेदक को लोन पर लगाई गई ब्याज दर की नियम व शर्ते ठीक लगे तो वह आगे की प्रक्रिया को बढ़ा सकता है | धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.35% से आरंभ होकर अधिकतम 15.70 फीसदी तक होती है | इसका अर्थ यह है, कि आवेदक न्यूनतम 10.5% वार्षिक ब्याज दर के साथ तथा अधिकतम 15.70% सालाना ब्याज दर के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के प्रकार (Dhanlaxmi Bank Personals Loan Types)
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल चिकित्सक लोन :- इस लोन को पेशेवर चिकित्सक और उनकी पेशेवर व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष दर के साथ दिया जाता है |
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल विवाह लोन :- इस पर्सनल लोन को आप शादी-ब्याह करने तथा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सर्वोत्तम ब्याज दर पर दिया जाता है | धनलक्ष्मी बैंक इस तरह के खर्चो को पूरा करने के लिए 15 लाख रूपए तक ऋण प्रदान करता है |
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल सरकारी कर्मचारी के लिए लोन :- धनलक्ष्मी बैंक में इस तरह के लोन को सरकारी कर्मचारियों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओ की पूर्ती के लिए विशेष दर और ऋण की शर्तो के साथ प्रदान किया जाता है | इसके अलावा धनलक्ष्मी बैंक केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को विशेष रूप से कैटरिंग का भी ऑफर देती है |
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल पेंशनभोगी लोन :- धनलक्ष्मी बैंक में वह बुजुर्ग व्यक्तिय जो अपने खाते से पेंशन ले रहे है, उन्हें भी व्यक्तिगत ऋण की पेशकश दी गयी है |
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल बैलेंस ट्रांसफर लोन :- अगर आपने किसी तरह का पर्सनल लोन लिया हुआ है, और वह लोन आपकी जेब और आप पर तनाव पैदा कर रहा है, तो आप धनलक्ष्मी बैंक में बैलेंस ट्रांसफर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इसमें आप कम ब्याज दर और आसान EMI शेड्यूल का भी लाभ ले सकते है|
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल टॉप अप लोन :- जब आप व्यक्तिगत ऋण ले चुके होते है, फिर भी आपको अतिरिक्त धन की जरूरत पड़ती है, तो धनलक्ष्मी बैंक में आप दूसरे व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | इसे टॉप – अप व्यक्तिगत ऋण कहते है |
कैनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
धन लक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी (Dhan Laxmi Bank Personal Loan Related Information)
आयु | 23 से 58 वर्ष |
सिबिल स्कोर | 750+ |
पर्सनल लोन की ब्याज दर | 9.99% सालाना |
1 लाख रूपए पर न्यूनतम क़िस्त | 2224 |
पर्सनल लोन की अवधि | 12 माह से 60 माह तक |
पर्सनल लोन की प्रक्रिया शुल्क | ऋण राशि का 1% |
पूर्वभुगतान शुल्क | 2% |
न्यूनतम ऋण राशि | 1 लाख रूपए से शुरू |
अधिकतम ऋण राशि | 15 लाख रूपए तक | |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की योग्यता (Dhan Laxmi Bank Personal Loan Related Information)
सिबिल स्कोर | 750+ |
नौकरीपेशा | वेतनभोगी / गैर वेतनभोगी व्यक्ति |
न्यूनतम मासिक आय | 35 हज़ार रूपए |
आयु | 23 – 58 वर्ष |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Dhanalakshmi Bank Personal Loan Documents)
- आवास प्रमाण के लिए :- किराया पत्र, पासपोर्ट, स्थाई निवास या राशन कार्ड की कॉपी |
- आय प्रमाण के लिए :- 3 माह की वेतन पर्ची, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, 2 वर्ष का आयकर रिटर्न |
- पहचान प्रमाण के लिए :- वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र |
- सम्पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, हस्ताक्षर सहित |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Comparison with Other Banks)
बैंक का नाम | ऋण राशि | ब्याज दर | लोन अवधि | प्रक्रिया शुल्क |
धनलक्ष्मी बैंक | 15 लाख रूपए | 9.99% ब्याज दर वार्षिक | 12 माह से 60 माह तक | ऋण राशि का 2.50% |
एक्सिस बैंक | 50 हज़ार रूपए से 15 लाख रूपए तक | 15.75% से 24% तक | 12 माह से 60 माह तक | ऋण राशि का 2% |
एचडीएफ़सी बैंक | 40 लाख रूपए | 11.25% से 21.50% | 12 माह से 60 माह तक | ऋण राशि का 2.50% |
बजाज फिनसर्व | 25 लाख रूपए | 12.99% से आरंभ | 12 माह से 60 माह तक | ऋण राशि का 3.99% |
सिटी बैंक | 30 लाख रूपए | 10.99% से आरंभ | 12 माह से 60 माह तक | ऋण राशि का 3% |
आईसीआईसआई बैंक | 20 लाख रूपए | 11.50% से 19.25% तक | 12 माह से 60 माह तक | ऋण राशि का 2.25% |
UCO Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Apply)
- धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम आप धनलक्ष्मी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dhanbank.com/ पर जाए |

- धनलक्ष्मी बैंक की वेबसाइट पर जाकर PERSONAL BANKING के टैब में जाए और Loan के लिंक पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको धनलक्ष्मी बैंक में सभी तरह के लोन के प्रकार दिखाई देंगे |
- इसमें से आप Personal Loan पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी |
- धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन से जुड़े सभी नियम व् शर्तो को पढ़ने के पश्चात Apply Now पर क्लिक करे |

- इसके बाद आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, आय का जरिया, मोबाइल नंबर, आयु और अन्य जानकारियों को भरना होगा |
- इसके बाद धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के आवेदन फार्म को Submit करे |
- इसके बाद धनलक्ष्मी बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, और लोन प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी |
- इसके अतिरिक्त यदि आप धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको पहले धनलक्ष्मी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी को पर्सनल लोन के बारे में बताना होता है, और फिर आप आवेदन पत्र लेकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन संपर्क सूत्र (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Contact Details)
धनलक्ष्मी बैंक में आप पर्सनल लोन संबंधी सवाल और समस्याओ के निपटारे के लिए ग्राहक सेवा से सहायता प्राप्त कर सकते है :-
- चार्जड नंबर :- 048-7661-3000
- ई-मेल आईडी :- customercare@dhanbank.co.in
FAQ
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% से आरंभ होती है |
धनलक्ष्मी बैंक में व्यक्तिगत ऋण लेने की न्यूनतम आयु क्या है ?
धनलक्ष्मी बैंक में व्यक्तिगत ऋण लेने की न्यूनतम आयु 23 वर्ष है |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन आवेदन की अधिकतम आयु क्या है ?
धनलक्ष्मी बैंक में व्यक्तिगत ऋण की अधिकतम आयु 58 वर्ष है |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की स्थिति कैसे चेक करे ?
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन का स्टेटस आप कस्टमर केयर से संपर्क कर या नेट बैंकिंग से चेक कर सकते है |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की अधिकतम ऋण राशि क्या है ?
धनलक्ष्मी बैंक में आप अधिकतम 15 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकते है |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन को ऑनलाइन बंद करने की प्रक्रिया क्या है ?
अगर आप धनलक्ष्मी बैंक में अपने व्यक्तिगत ऋण को ऑनलाइन ही बंद करना चाहते है, तो उसके लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा:-
- पहले आप नेट – बैंकिंग के पेज पर जाए |
- अब अपने विवरण के साथ लॉगिन कर ले |
- लॉगिन के बाद अपने ऋण का भुगतान करे |
- लेन-देन की रसीद प्राप्त करे |
धनलक्ष्मी बैंक में व्यक्तिगत ऋण का बैलेंस कैसे चेक करें ?
धनलक्ष्मी बैंक में आप अपने बचे हुए व्यक्तिगत ऋण राशि की भी जांच कर सकते है | इसके लिए आप ग्राहक देखभाल पर संपर्क करे |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की EMI का भुगतान न करने पर क्या होगा ?
अगर आप धनलक्ष्मी बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है, तो धनलक्ष्मी बैंक द्वारा आपसे दंडात्मक ब्याज वसूला जाएगा |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन का अकाउंट नंबर कैसे पता करें ?
अगर आप अपने व्यक्तिगत ऋणों के खाता संख्या को जानना चाहते है, तो उसके लिए आप धनलक्ष्मी बैंक की शाखा से संपर्क करे |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन को कैसे बंद करें ?
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन को बंद करने के लिए आपको पहले बकाया राशि को चुकाना होता है, ताकि आपको धनलक्ष्मी बैंक से कोई बकाया प्रमाण पत्र न प्राप्त हो |
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन की अधिकतम ऋण अवधि क्या है ?
धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीने का समय दिया जाता है |
धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए ?
अगर आप धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो |