DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

अगर आप एक ऐसी विश्वसनीय बैंक की तलाश में है, जो आपकी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण दे सके, तो आप डीसीबी बैंक का चुनाव कर सकते है | डीसीबी बैंक आकर्षक ब्याज दर के साथ असुरक्षित क्रेडिट की सुविधा प्रदान कर रहा है | इसके साथ ही आप बैंक में लोन के लिए फ्लेक्सिबल अवधि को भी चुन सकते है | डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन लेकर आप ट्रेवल, मेडिकल इमरजेंसी, व्यवसाय विस्तार और शादी के खर्चो को पूरा कर सकते है |

अगर आपको भी इस तरह के कार्य करने के लिए पैसो की जरूरत है, और आप डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख में आपको DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा DCB Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |

कैनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

डीसीबी पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी (DCB Personal Loan Information)

लोन राशि1-5  लाख रूपए तक
लोन अवधिअधिकतम 5 वर्ष तक|  
लोन प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 2 – 3 फीसदी|
पूर्व भुगतान शुल्क5%
दंडात्मक शुल्क3.6% सालाना / 3% प्रति माह अनियमितता होने पर| 
चेक / ईसीएस स्वैप शुल्क500 रूपए प्रति इवेंट + लागु शुल्क  applicable taxes
चेक बाउंस शुल्क750 Rs. Per Event + Applicable Taxes

डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन की राशि (DCB Bank Personal Loan Amount)

डीसीबी बैंक में अगर पर्सनल लोन ऋण राशि की बात करे तो यह बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 1 लाख रूपए से लेकर 5 लाख रूपए की राशि बिना किसी गारंटी के दे देता है| इस तरह से आप डीसीबी बैंक से एक बहुत अच्छी लोन राशि ले सकते है |

डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन की अवधि (DCB Bank Personal Loan Tenure)

अगर आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आप यह बात जरूर ध्यान में रखे कि आप जो लोन ले रहे है, या आपको जो लोन मिलने वाला है, वह कितने समय के लिए मिलेगा | इसका मतलब यह है, कि आप जिस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, वह बैंक आपको कितने समय के लिए लोन देती है | यहाँ पर आपको बता दे, कि डीसीबी बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने का समय देता है | इस अवधि में आप निर्धारित लोन राशि को आराम से चुका सकेंगे |

डीबीसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (DBC Bank Personal Loan Interest Rate)

पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज दर की बात करे तो सभी बैंक में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर अलग-अलग होती है | इसी तरह से डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 13% से आरम्भ होकर अधिकतम 25% तक होती है | यह ब्याज दर आवेदक की आय, रहने के स्थान और प्रोफेशन के आधार पर तय की जाती है |

डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन लेने की योग्यता (DCB Bank Personal Loan Eligibility)

  • केवल भारतीय नागरिक ही डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और लोन समाप्त की अधिकतम आयु 60 वर्ष रखी गयी है |
  • सिबिल स्कोर 750+
  • आवेदन की मासिक न्यूनतम आय 25 हज़ार रूपए हो |
  • आवेदक स्व: नियोजित / वेतनभोगी हो |

डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (DCB Bank Personal Loan Documents)

  • पहचान प्रमाण के लिए :-  पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पहचान पत्र में से किसी एक की कॉपी |
  • आवास प्रमाण के लिए :- उपयोगिता बिल / पासपोर्ट / राशन कार्ड / नवीनतम किराया पत्र |
  • वित्तीय प्रमाण के लिए :- 6 माह की वेतन पर्ची / दो वर्ष का ITR (Income Tax Return) / 3 माह का बैंक विवरण |

डीसीबी बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Compare DCB Bank Personal Loan with Other Banks)

बैंक का नामब्याज दरलोन अवधिलोन राशिप्रक्रिया शुल्क
DCB Bank9.99% आरंभ12 से 48 माह तक20 लाख रूपए तकऋण राशि का 2%
BAJAJ Finserv12.99%  से आरंभ12 से 60 माह तक25 लाख रूपए तकऋण राशि का 3.99%
AXIS Bank15.75% से 24% आरंभ12 से 60 माह तक50,000 से 15 लाख रूपए तकऋण राशि का 2%
City Bank10.99% से आरंभ12 से 60 माह तक30 लाख रूपए तकऋण राशि का 3%
ICICI Bank11.50% से 19.25% तक12 से 60 माह तक20 लाख रूपए तकऋण राशि का 2.25% + GST

BOI से पर्सनल लोन कैसे ले

डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करे (DCB Bank Personal Loan Apply)

  • डीसीबी बैंक में आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको DCB Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dcbbank.com/ पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Home Page में More Options का विकल्प मिलेगा |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको Need A Loan का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे |
  • आपके सामने डीसीबी बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन के प्रकार दिखाई देंगे, इसमें से आप Personal Loan पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर यहाँ पर रजिस्टर करना होगा |
  • फिर आपकी सम्पूर्ण जानकारी मांगी जाएगी |
  • इसके बाद आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे |
  • अब आवेदन फार्म को Submit कर दे, जिसके बाद आपका आवेदन बैंक के पास पहुंच जाएगा |
  • इसके बाद बैंक द्वारा आवेदन करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया जाता है, और आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया जाता है |

इसके अलावा आप डीसीबी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है, इसके लिए केवल आपको डीसीबी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी को पर्सनल लोन लेने के बारे में बताना होता है, जिसके बाद बैंक कर्मचारी आपको लोन से जुड़ी जानकारी, लोन आवेदन फार्म और फार्म भरकर सबमिट करने तक आपकी सहायता करता है| जिसके बाद लोन राशि आवेदक को उसके खाते में दी जाती है |

डीसीबी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर (DCB Bank Personal Loan Customer Care Number)

  • भारतीय आवेदकों के लिए :-
  • Toll Free Number :- 1800 209 5363 / 1800 123 5363
  • Email ID :- Loan@dcbbank.com
  • अनिवासी भारतीयों के लिए :-
    • Customer Care Number :- 91 22 61271000
    • Email ID :- nri@dcbbank.com
  • आप डीसीबी बैंक लिमिटेड के पोस्ट ऑफिस नंबर 7643 पर पोस्ट कर सकते है |
  • मलाड (पश्चिम), मुंबई 400064 |

City Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?