डीसीबी बैंक नई पीढ़ी का एक प्राइवेट सेक्टर वाला बैंक है, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक भी है| वर्तमान समय में डीसीबी बैंक की 21 राज्यों में 336 शाखाएं स्थापित है | यह बैंक व्यक्तिगत व् व्यावसायिक बैंकिंग ग्राहकों को अत्याधुनिक इंटरनेट और ऑनलाइन अकॉउंट ओपनिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति कही भी रहकर अपने खाते को DCB Bank में खुलवा सके | यह बैंक सभी तरह की नवीनतम तकनीक को अपना रहा है | वर्ष 2020 में DCB Bank का कर पश्चात् लाभ 338 करोड़ रूपए था, जो कि वर्ष 2019 में 325 करोड़ रूपए था, यानी 2020 में 4% की वृद्धि हुई है | जब बचत खाते की बात आती है, तो बैंक एक विस्तृत श्रेणी के ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखता है |

डीसीबी बैंक में बचत खाते का अर्थ है, लाभ जैसे नकद निकासी व् लेन-देन के लिए डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग ताकि आप अपने बचत खाते से कभी भी व् कही से भी फंड को एक्सेस कर सके | अगर आप भी डीसीबी बैंक में बचत खाता खुलवाकर इन सभी सेवाओं का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको डीसीबी बैंक (DCB Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |
केनरा बैंक (Canara Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
डीसीबी बैंक में बचत खाते के प्रकार (DCB Bank Savings Account Types)
डीसीबी बैंक अभिजात वर्ग बचत खाता (DCB Bank Elite Savings Account)
यह बचत खाता अपने ग्राहकों को एक अनूठी विशेषता प्रदान करता है, जिसमे ग्राहक अपने लकी नंबर या किसी पसंद के नंबर को अपना खाता नंबर बना सकता है | इसमें आप 8 अंक तक किसी भी संख्या को अपने मन मुताबिक ले सकते है | इसके अलावा डीसीबी प्लेटिनम डेबिट कार्ड की मदद से खरीददारी कर पुरष्कार राशि भी प्राप्त कर सकते है | यह डेबिट कार्ड सभी खर्चो पर आपको 1.60% कैशबैक तथा 20 हज़ार रूपए प्रति वर्ष कैश बैक के रूप में आपके बचत खाते में देता है | डीबीसी बैंक खाते से आप भारत के किसी भी हिस्से से रहकर डीसीबी बैंक एटीएम के सहारे अपने खाते तक पहुंच सकते है | लेन-देन करने के लिए आपको मुफ्त में असीमित छूट दी जाती है |
डीसीबी बैंक परिवार बचत खाता (DCB Bank Family Savings Account)
डीसीबी परिवार बचत खाता परिवार के सभी सदस्यों को बैंकिंग सुविधा देने के लिए तैयार किया गया है | इस तरह के खाते में परिवार बचत से जुड़े 5 लोगो को एक साथ खाता खोलने की अनुमति दी जाती है | यह खाता आपके परिवार के सभी सदस्यों के खातों को बेहतर सुविधा देता है | इसमें आपको भारत में स्थित डीसीबी बैंक के सभी एटीएम तक असीमित मुफ्त पहुंच मिलती है | RTGS / NEFT की सुविधा का असीमित उपयोग मुफ्त में | इसमें आपको औसत तिमाही 1 लाख रूपए बनाए रखना होता है| डीसीबी बैंक आपको एक्यूबी को एक या उससे अधिक लिंक किए गए खातों में बनाए रखने की सुविधा देता है | आप डीसीबी प्लेटिनम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सभी खर्चो पर 1.60% तक कैशबैक पा सकते है |
डीसीबी बैंक शुभ-लाभ बचत खाता (DCB Bank Shubh-Labh Savings Account)
इस बचत खाते में आपको प्रत्येक लेन-देन करने पर डीसीबी बैंक द्वारा पुरुस्कार दिया जाता है | इसके साथ ही आप भारत की सभी जगहों पर असीमित और मुफ्त में डीसीबी बैंक शाखा व् वीजा एटीएम तक पहुंच मिलती है | बैंक आपको सालाना 3.25% का लाभ देता है, यह लाभ बचत खाते में पड़ी शेष राशि के अनुसार दिया जाता है |
डीसीबी बैंक विशेषाधिकार बचत खाता (DCB Bank Privilege Savings Account)
इस तरह का बचत खाता आपको आवश्यक शेष राशि को बनाए रखने के लिए अनुमति देता है | आप अपने बचत खाते में 5 लाख रूपए तक सावधि जमा कर सकते है | इसके अलावा DCB Privilege Savings Account आपको डीसीबी बैंक के सभी एटीएम तक मुफ्त व् असीमित पहुंच प्रदान करता है | अपने बैंकिंग अनुभव को और बेहतर करने के लिए बैंक आपको इस खाते पर एक समर्पित संबंध प्रबंधक भी प्रदान करता है |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
डीसीबी बैंक कैशबैक बचत खाता (DCB Bank Cashback Savings Account)
इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा, इस तरह के खाते से आपको पुरस्कार मिलने वाले है | डीसीबी बैंक इस बचत खाते पर ग्राहक को उसके किए गए खर्च पर आकर्षक पुरस्कार देता है | इसमें आप रूपए का लेन-देन करके कैश बैक कमा सकते है | यह खाता आपको प्रत्येक खरीद पर वित्तीय वर्ष में 6 हज़ार रूपए की नकद वापसी करता है | डीसीबी बैंक आपको मुफ्त असीमित एटीएम के साथ शाखाओ तक बैंकिंग में मुफ्त पहुंच देता है | कोई भी व्यक्ति डीसीबी बैंक में कैशबैक बचत खाता खुलवाने के पात्र है |
डीसीबी बैंक क्लासिक बचत खाता (DCB Bank Classic Savings Account)
डीसीबी बैंक क्लासिक बचत खाते को मुफ्त में लेन-देन करने के लिए आसान बनाए रखने वाला खाता है | आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपने सभी बिलों और करों का भुगतान कर सकते है | यह खाता भारत में डीसीबी की सभी बैंको और वीजा एटीएम तक असीमित व् मुफ्त में पहुंच प्रदान करता है| इस खाते में आप RTGS और NEFT का मुफ्त में असीमित उपयोग कर सकते है, बस आपको अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि 5 हज़ार रूपए रखने की जरूरत होती है |
डीसीबी बैंक मूल बचत बैंक जमा खाता (DCB Bank Basic Savings Bank Deposit Account)
यह डीसीबी बैंक का एक शून्य शेष खाता है | इसका मतलब यह है, कि आपको इस खाते में न्यूनतम शेष राशि रखने की कोई जरूरत नहीं होती है | इसमें आपको फ्री एटीएम कार्ड, RTGS और NEFT की सुविधा मिलती है, साथ ही भौतिक व् ईमेल पर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
डीसीबी बैंक बचत खाते में न्यूनतम राशि (DCB Bank Savings Account Minimum Balance)
डीसीबी बैंक बचत खाते का प्रकार | त्रैमासिक शेष राशि |
डीसीबी अभिजात वर्ग | 50 हज़ार रूपए |
डीसीबी परिवार | 1 लाख रूपए |
DCB Shub-Labh | 25 हज़ार रूपए |
डीसीबी विशेषाधिकार | 5 लाख रूपए (SA और FD संयोजन के साथ आयोजित) |
डीसीबी कैशबैक | 10 हज़ार रूपए |
डीसीबी क्लासिक | 5 हज़ार रूपए |
डीसीबी मूल बचत बैंक जमा खाता | शून्य राशि| |
IDFC FIRST बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
डीसीबी बैंक ऑनलाइन बचत खाता खोलने की पात्रता (DCB Bank Online Savings Account Opening Eligibility)
- डीसीबी बैंक में ऑनलाइन बचत खाता आवेदन के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है |
- आयु न्यूनतम 18 वर्ष |
- डीसीबी बैंक नाबालिंग बचत खाता माता-पिता या अभिभावक द्वारा खुलवाया जा सकता है |
- ग्राहक को बैंक में सरकार द्वारा अनुमोदित वैध पहचान व् पते का प्रमाण देना होता है |
- बैंक में आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों को मंजूरी मिलने के पश्चात् आपको अपने बचत खाते के प्रकार के आधार पर प्रारंभिक राशि जमा करनी होती है |
डीसीबी बैंक बचत खाते की ब्याज दर (DCB Bank Interest Rate)
डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को खुलवाए गए बचत खाते पर आकर्षक ब्याज दर देता है| किन्तु यह ब्याज दर दैनिक शेष राशि, खाते में पड़ी राशि और बैंक खाते के प्रकार पर 5.50% तक हो सकती है | नवीनतम ब्याज दर के लिए आप बैंक से डायरेक्ट संपर्क कर सकते है |
एवरेज त्रैमासिक बैलेंस | ब्याज दर |
एक लाख रूपए से अधिक राशि होने पर | 3.25 प्रतिशत |
एक लाख रूपए से अधिक और 10 लाख रूपए से कम राशि होने पर | 4 प्रतिशत |
1 करोड़ रूपए से अधिक और 2 करोड़ रूपए से कम राशि होने पर | 5 प्रतिशत |
2 करोड़ रूपए से अधिक और 5 करोड़ से कम राशि पर | 5.25 प्रतिशत |
5 करोड़ रूपए से अधिक राशि होने पर| | 5.50 प्रतिशत |
फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
डीसीबी बैंक में ऑनलाइन बचत खाते के लिए आवेदन (DCB Bank Savings Account Apply Online)
- डीसीबी बैंक में अगर आप अपना बचत खाता ऑनलाइन खुलवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको DCB Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dcbbank.com/ पर जाना होगा |

- डीसीबी की वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात् आपको Quick Links का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करे |
- लिंक पर जाने के बाद आपको DCB Saving Account पर क्लिक करना होगा |
- आपके सामने एक नया पेज आएगा, इसमें आपको डीसीबी बैंक सेविंग अकॉउंट के प्रकार दिखाई देंगे |

- यहाँ से आप उस अकाउंट को चुने जिसे आप खोलना चाहते है, अकाउंट टाइप पर क्लिक करने के पश्चात् आपको What more do I get? का लिंक मिलेगा, इस पर जाए |

- अब आपके सामने अकॉउंट के साथ मिलने वाली सुविधाएं दिखाई देंगी, और आप terms & condition को भी चेक कर सकते है |
- अप्लाई करने के लिए आपको Leave your Number पर जाना होगा |

- आपके सामने एक पेज आएगा, इस पेज में आपको mr. या mrs को चुनना होगा, और फिर अपना नाम लिखे, ईमेल आईडी, स्टेट, शहर, एरिया कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करे, फिर कैप्चा कोड फिल करे और बॉक्स में टिक कर Submit पर क्लिक करे |
- आपका ऑनलाइन आवेदन सफल हो जाएगा, और आपको Thank you का मैसेज दिखाई देगा |
- इसके बाद अगर आपके एरिया में दूर स्टेप की सुविधा उपलब्ध होगी, तो बैंक कर्मचारी आपके घर आएगा, और आपका अकॉउंट ओपन करने के साथ ही ATM कार्ड भी दे देगा |
- इस तरह से आप डीसीबी बैंक में अपना ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकते है |
डीसीबी बैंक ग्राहक सेवा नंबर (DCB Bank Customer Care Number)
- Toll Free Number :- 1800 123 5363 / 1800 209 5363
- ईमेल :- Customercare@dcbbank.com