सीएसबी बैंक जिसका पूरा नाम ‘कैथोलिक सीरियन बैंक’ है | यह देश की सभी बड़ी बैंको में से एक है | केरल की सबसे पुरानी बैंक में शामिल CSB बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी | इस बैंक का हेड ऑफिस केरल राज्य के त्रिशूर शहर में स्थित है | यह बैंक भारत के 2 केंद्र शासित राज्य और 18 राज्यों में स्थापित है | कैथोलिक सीरियन बैंक की पूरे देश में तक़रीबन 561 शाखाएं और 391 ATM मौजूद है, जो ग्राहकों को नकद निकासी और बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है | इन्ही सेवाओं में से एक लोकप्रिय सेवा पर्सनल लोन है | सीएसबी बैंक के तक़रीबन 75% ग्राहक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले होते है | यह बैंक ग्राहकों को कई तरह के लोन प्रदान कर रहा है, जिन्हे प्रत्येक आयु वर्ग वाले व्यक्ति की जरूरत के मुताबिक तैयार किया गया है |

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन को एक असुरक्षित ऋण के तौर पर देता है, जिसे ग्राहक अपनी मर्जी के अनुसार कही भी यूज कर सकता है | सामान्य तौर पर पर्सनल लोन को मोटर बाइक खरीदने, शादी ब्याह के खर्च, इमरजेंसी जरूरत, बिज़नेस आरंभ करने और घूमने-फिरने के लिए लिया जाता है | कुल मिलाकर पर्सनल लोन का इस्तेमाल पर्सनल खर्च के लिए किया जाता है | अगर आप भी कैथोलिक सीरियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको CSB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा CSB Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |
Federal Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Catholic Syrian Bank Personal Loan)
भारत देश में कैथोलिक सीरियन बैंक की तक़रीबन 561 शाखाए मौजूद है | इन शाखाओ के मौजूदा ग्राहक अपने निजी खर्चो की पूर्ती के लिए कैथोलिक सीरियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | CSB बैंक में आप बड़ी सरलता से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के लिए आवेदन कर सकते है | लोन आवेदन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन में से कोई भी प्रक्रिया अपना सकते है | सीएसबी बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही कम दस्तावेजों पर पर्सनल लोन को स्वीकृत कर देता है | लोन आवेदन के लिए आपको सीएसबी बैंक द्वारा निर्धारित शर्तो के योग्य होना होता है, यदि आप लोन के पात्र होते है, तो सीएसबी बैंक मात्र 2 मिनट में ऋण राशि ग्राहक के खाते में भेज देता है, लोन रीपेमेंट के लिए लंबी अवधि भी मिलती है |
सीएसबी बैंक में पर्सनल लोन की विशेषताए (CSB Bank Personal Loan Features)
- सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते है, जो इस प्रकार है-
- सीएसबी बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के लिए आवेदन कर सकते है |
- कैथोलिक सीरियन बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 25 लाख रूपए का ऋण दे देता है |
- अगर आपका सिबिल स्कोर और आय काफी अच्छी है, तो आप क्रेडिट स्कोर और इनकम के आधार CSB बैंक में 25 लाख रूपए तक लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- सीएसबी बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को आप 12 से 60 महीने की अवधि में चुका सकते है |
- यदि आपने CSB बैंक से 25 हज़ार रूपए का पर्सनल लोन लिया है, तो आपको कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं देना होता है |
- सीएसबी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% से आरंभ होकर 19% प्रतिवर्ष तक होती है |
- कैथोलिक सीरियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750+ होना चाहिए |
- CSB Bank मात्र दो मिनट में आपको 25 लाख रूपए तक पर्सनल लोन दे देता है |
सीएसबी बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (CSB Bank Personal Loan Documents)
- केवाईसी डाक्यूमेंट्स :- पहचान और पता प्रमाण के लिए ( Voters ID / Passport / Rent Agreement / Aadhaar Card / Utility Bill)
- लेटेस्ट सैलरी स्लिप |
- लेटेस्ट 6 माह का खाते का स्टेटमेंट |
- वर्तमान संस्था में 3 वर्ष सेवा का प्रमाण |
- किसी एक कर्मचारी व्यक्ति की गारंटी |
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो |
कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (CSB Personal Loan Eligibility)
- ऋण आवेदक भारत का निवासी हो |
- ऋण आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक हो |
- CIBIL Score 750+
- कार्य अनुभव न्यूनतम 3 वर्ष |
- मान्य बैंक खाता होना अनिवार्य है |
सीएसबी बैंक पर्सनल लोन फीस और चार्ज (CSB Bank Personal Loan Fees & Charges)
लोन प्रक्रिया शुल्क | ऋण राशि का 1% + GST |
ब्याज दर | 12% -19% प्रतिवर्ष| |
देर से भुगतान करने पर शुल्क | 550 रूपए प्रतिमाह |
स्टाम्प शुल्क प्रभार | राज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार |
Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
सीएसबी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करे (CSB Bank Personal Loan Registration)
- जैसा कि आप जान चुके है, कि CSB में पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से किया जा सकता है |
- अगर आप सीएसबी में ऑनलाइन ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो पहले आपको सीएसबी बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://www.csb.co.in/ को विजिट करना होता है |

- सीएसबी बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर आपको PERSONAL BANKING का टैब दिखाई देगा, इस टैब पर आप क्लिक करे |
- टैब के अंदर आपको LOAN का लिंक मिलेगा, जिसके नीचे आपको लोन के प्रकार दिखाई देंगे |

- यहाँ पर आप पर्सनल PERSONAL LOAN पर जाए |
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी मिलेगी, इसी पेज में आपको आवेदन के लिए Apply Now का भी लिंक मिलेगा |
- अप्लाई नाउ के लिंक पर जाकर आपको आवेदन फार्म को ठीक तरह से भरना होगा, और फिर Submit करना होगा |
- इस तरह से आप CSB बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
इसके अलावा अगर आप कैथोलिक सीरियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की सोच रहे है, तो आप CSB बैंक की नजदीकी शाखा में जाए और बैंक अधिकारी से संपर्क कर व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) लेने के बारे में जानकारी प्राप्त करे, जिसके बाद आप बैंक कर्मचारी की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
सीएसबी बैंक पर्सनल लोन संपर्क सूत्र (CSB Bank Personal Loan Contact Details)
- Contact Number :- +91 0422-2228422, +91 0422-6612300, 1800-266-9090 (Monday to Friday 9:00 AM to 6:00 PM)
- E-mail ID :– branchservices@csb.co.in