सीएसबी बैंक लोगो को व्यवसाय आरंभ करने, बढ़ाने तथा व्यवसाय से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवसायिक ऋण (Business Loan) प्रदान कर रहा है | बिज़नेस लोन दो प्रकार का होता है, पहला सिक्योर्ड और दूसरा अन-सिक्योर्ड लोन | सीएसबी बैंक से सिक्योर्ड बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक को कुछ न कुछ सिक्योरिटी/गारंटी देना होता है | वही अन-सिक्योर्ड लोन लेने पर किसी तरह की गारंटी/सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है | अगर आप अपने किसी तरह के छोटे-बड़े व्यवसाय को आरंभ करना चाहते है, तो अपनी जरूरत के अनुसार आप सिक्योर्ड और अन-सिक्योर्ड लोन ले सकते है |

सीएसबी बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आपको बैंक की सभी शर्तो को पूरा करना होता है, तभी आप सीएसबी बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस लेख में आपको CSB Bank Business Loan Kiase Le तथा सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |
यस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
सीएसबी बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर (CSB Bank Business Loan Interest Rate)
सीएसबी बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर आवेदक को लोन राशि पर 12.50% का ब्याज देना होता है | यह ब्याज दर अधिकतम 24% तक हो सकती है | सीएसबी बैंक की बताई गई यह ब्याज दर कुछ कम ज्यादा हो सकती है, जो कई कारको पर निर्भर करती है |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन की राशि (CSB Bank Business Loan Amount)
सीएसबी बैंक अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन पर न्यूनतम 50 हज़ार रूपए की ऋण राशि दे देता है| इसके अलावा आप सीएसबी बैंक से अपनी जरूरत के अनुसार बिज़नेस लोन पर अधिकतम 50 लाख रूपए तक व्यवसायिक ऋण (Business Loan) ले सकते है |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन अवधि (CSB Bank Business Loan Tenure)
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को 1 वर्ष का समय देता है, जिसमे आप लिए गए बिज़नेस लोन को चुका सकते है, इसके अलावा अगर आप अधिक लोन राशि लेते है, तो आप उसे चुकाने के लिए 5 वर्ष तक का समय ले सकते है | सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को अधिकतम 5 वर्ष का समय दे देता है |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन प्रक्रिया शुल्क (CSB Bank Business Loan Processing Fees)
जिस तरह से सभी बैंक बिज़नेस लोन देने पर प्रक्रिया शुल्क लगाती है, उसी तरह से सीएसबी बैंक में भी बिज़नेस लोन लेने पर आवेदक को प्रक्रिया शुल्क देना होता है, यह प्रक्रिया शुल्क CSB Bank में ऋण राशि का 1% होता है, जिसका भुगतान आपको करना होता है |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन की विशेषताए (CSB Bank Business Loan Features)
- स्व-नियोजित, स्वा-व्यवसायी, पेशेवर और व्यवसायियों के लिए सुरक्षति, सुरक्षित प्लस और असुरक्षित ऋण |
- सीएसबी बैंक ग्राहकों को 50 लाख रूपए तक सावधि ऋण दे रहा है |
- सीएसबी बैंक में ग्राहक के लिए ऋण अवधि 12 माह की लचीली अवधि के साथ शुरू होती है |
- बिज़नेस लोन लेने के लिए आकर्षक वित्तीय टर्म्स |
- 25 लाख रूपए तक बिज़नेस ऋण लेने पर ITR/बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है |
- सीएसबी बैंक से बिज़नेस लोन आवेदन के लिए सरल दस्तावेज़ीकरण और परेशानी मुक्त प्रक्रिया |
- ऋण आवेदन की प्रक्रिया काफी तेज |
- व्यक्तिगत संबंधित अधिकारी |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन की पात्रता (CSB Bank Business Loan Eligibility)
- सीएसबी बैंक में बिज़नेस लोन के लिए कोई भी व्यक्ति, भागीदारी या कंपनी का मालिक आवेदन कर सकता है|
- सीएसबी बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और परिपक्वता के समय अधिकतम 65 वर्ष हो |
- सीएसबी बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक का आवासीय और व्यवसायिक स्थिरता 3 वर्ष की हो |
- वर्तमान व्यवसाय में 3 वर्ष से कार्यरत व्यक्ति को ही सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन की सुविधा देता है |
- सुरक्षति ऋण लेते समय संपत्ति को सीएसबी बैंक के उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाता है |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन डाक्यूमेंट्स (CSB Bank Business Loan Documents)
- व्यक्तिगत साझेदारी फर्म का पैन कार्ड |
- पहचान प्रमाण :- ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट में से कोई एक |
- पते का प्रमाण :- ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/ बिजली बिल/ बिक्री समझौता/ पंजीकृत लीज डीड/ बैंक स्टेटमेंट |
- व्यापार निरंतरता के प्रमाण के लिए :- बताए गए दस्तावेजों जैसे :- बिक्री कर चालान/ बैंक विवरण/ अनुमानित प्रमाण/ साझेदारी विलेख में से कोई एक जो 3 वर्ष पुराना हो |
- आय का प्रमाण :- आवेदन करने की तारीख से न्यूनतम 4 माह पहले दायर किया गया ITR |
- GST Return :- 6 माह का बैंक क्रेडिट विवरण/ खरीद बिल/ कच्चा बिल/ खरीद या बिक्री रजिस्टर |
साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
सीएसबी बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (CSB Bank Business Loan Apply)
- सीएसबी बैंक में आप बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को सीएसबी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.csb.co.in/ पर जाना होता है |

- आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने पर आपके सामने CSB Bank का Home Page खुलकर आ जाएगा |
- यहाँ पर आपको PERSONAL BANKING का टैब मिलेगा, जिसमे आपको लोन वाले सेक्शन में CSB Bank लोन के प्रकार दिखाई देंगे |
- इसमें से आप Business Loan के लिंक पर क्लिक कर नए पेज में पहुंच जाएंगे |
- यहाँ पर आपको MSME – Business Loan से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे :- Purpose of Loans, Eligibility & Loans Criteria और List of Documents Required देखने को मिल जाएगी |

- इन जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् आप Apply Now पर क्लिक करे, जिसके पश्चात् आपके सामने CSB Bank Business Loan का आवेदन पत्र आ जाएगा |
- इस आवेदन पत्र को भरे और चेक करने के बाद Submit कर दे |
- इस तरह से आप CSB Bank में Business Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
इसके अलावा जो व्यक्ति सीएसबी बैंक में ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है, तो वह ऑफलाइन भी सीएसबी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क कर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
सीएसबी बैंक बिज़नेस लोन सहायता नंबर (CSB Bank Business Loan Helpline Number)
- Toll Free No :- 1800-266-9090
- Charged Number :- 0422-2228422, 0422-6612300