सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले

सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक भारत की एक सरकारी अधिकार वाली संस्था है, जो अपने ग्राहकों को सूक्ष्म, मध्य एवं लघु कार्यो को करने के लिए बिज़नेस लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है | यह लोन व्यवसाइयों को उनके व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ाने और उनके व्यवसाय से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रदान किया जाता है | बहुत से ऐसे लोग होते है, जो अपना बिज़नेस आरंभ करने के सपने देख रहे होते है, किन्तु पैसो की कमी की वजह से वह अपना व्यवसाय नहीं आरंभ कर पाते है, तथा कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो पैसे न होने की वजह से अपने बिज़नेस को बड़े स्तर पर नहीं कर पाते है | व्यवसाय में पैसो की कमी से झूझ रहे लोगो को ध्यान में रखकर ही सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया लोगो को सालाना 7.35% की ब्याज दर से बिज़नेस लोन प्रदान कर रहा है |

अगर आप अपने व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेंट्रल बैंक से बिज़नेस लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको Central Bank of India Business Loan Kaise Le तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन और ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता की जानकारी दी जा रही है |

केनरा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन क्या है (Central Bank of India Business Loan)

यदि कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय को बढ़ाना या शुरू करना चाहता है, किन्तु इसके लिए उसके पास धन नहीं है, तो वह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से बिज़नेस लोन ले सकता है | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया लोगो को उनका व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने के लिए बिज़नेस लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है | यह बैंक बिज़नेस स्टार्टअप के लिए दो तरह का लोन प्रदान करती है:- पहला सिक्योर्ड लोन और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन |

  • सिक्योर्ड लोन :- इस तरह का लोन उद्यमियों को उनकी प्रॉपर्टी या भूमि को बैंक या वित्तीय संस्थाओ के पास गिरवी रखने के बाद दिया जाता है| इसलिए इस लोन को सिक्योर्ड लोन कहते है, इस तरह के लोन की ब्याज दर कम होती है |
  • अनसिक्योर्ड लोन :- इस तरह का लोन लेने के लिए उद्यमियों को बैंक के पास अपनी भूमि या प्रॉपर्टी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है | आवेदक बिना किसी गारंटी के इस तरह का लोन ले सकता है, किन्तु इस लोन की ब्याज दर कुछ अधिक होती है |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नेस लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Central Bank of India Business Loan Documents)

  • पहचान प्रमाण के लिए :- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल में से कोई एक |
  • पते के प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, व्यवसाय लाइसेंस, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • वित्तीय दस्तावेज :- विक्रय का प्रमाण पत्र, पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण CA द्वारा प्रमाणित, बैलेंस शीट, ज्ञापन की सर्टिफाइड सत्य प्रति, ट्रेड लाइसेंस, Association के लेख, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट |

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले

सेंट्रल बैंक बिज़नेस लोन के लिए पात्रता (Central Bank Business Loan Eligibility)

  • बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • व्यवसाय उद्यमी के व्यवसाय की वार्षिक आय न्यूनतम 1.5 लाख रूपए हो |
  • प्रोपराइटरशिप, स्व-नियोजित व्यक्तियों, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या फिर मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय या सेवाओं में शामिल व्यक्ति |
  • वह व्यक्ति जो पिछले 2 वर्ष से अपने व्यवसाय से लाभ ले रहा हो |
  • आवेदक का व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष से चल रहा हो तथा व्यवसायिक अनुभव 5 वर्ष का हो, जिसमे उद्यमी का व्यवसाय कम से कम 40 लाख रूपए का हो |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बिजनेस लोन की ब्याज दर (Central Bank of India Business Loan Interest Rate)

सभी बैंको में बिज़नेस लोन की ब्याज दर भिन्न रहती है, लेकिन अगर हम सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन के ब्याज दर की बात करे तो यहाँ से आप 10 लाख रूपए तक बिज़नेस लोन ले सकते है| इस लोन को चुकाने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ऋणधारको को 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की अवधि का समय देता है, इस अवधि में आपको बिज़नेस लोन पर ली गई सम्पूर्ण राशि को चुकाना होता है | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 8.55% से 12.80% वार्षिक होती है |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन पुनर्भुगतान का तरीका (Central Bank of India Business Loan Repayment Mode)

ऋण उद्यमी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से लिए गए बिज़नेस ऋण का भुगतान निम्न तरह से कर सकते है |

  • स्थायी निर्देश :- यदि ऋण उद्यमी का बैंक खाता उसी बैंक में है, तो वह अपने ऋण का भुगतान EMI द्वारा आसानी से कर सकता है | इसमें उद्यमी के खाते से महीने की अंतिम तिथि को EMI अमाउंट अपने आप ही कट जाता है | यह एक सरल प्रक्रिया है, जिसमे ऋणधारक को प्रत्येक माह EMI चुकाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • ECS द्वारा ऋण का भुगतान :- यदि आपका खाता बैंक में नहीं है, तो आप इस स्थिति में ESC का विकल्प चुन सकते है | इसमें लोन देने वाली बैंक निर्दिष्ट दूसरे बैंक से प्रत्येक माह से लोन अमाउंट निकालने की अनुमति लेता है |
  • PDC :- पोस्ट डेटेड चेक प्रक्रिया में लोन राशि को चुकाने के लिए आप लोन देने वाली बैंक को एक निश्चित अवधि के लिए चेक जमा कर सकते है, जिसे बैंक द्वारा समय अवधि पर जमा किया जाता है| इस तरह की सुविधा अधिकतम उसी क्षेत्र में उपलब्ध होती है, जहा पर ECS और SI सुविधा नहीं होती है |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नेस लोन की तुलना अन्य बैंक से (Central Bank Of India Business Loan Comparison with Other Bank)

क्र. सं.बैंक का नामब्याज दर
1.HDFC Bank11.90% से 21.35% तक
2.Flexi Loan1% प्रति माह
3.Axis Bank14.25% से 18.50% तक
4.Zip Loan1% से 1.5% तक प्रति माह
5.Life Finance11.75% से 25.75% तक प्रति माह
6.Kotak Mahindra Bank16% से 19.99% तक प्रति माह
7.IFSC First Bank14.50% से अधिक प्रति माह
8.ICICI Bank18% से अधिक प्रति माह
9.Bajaj Finance17% से अधिक प्रति माह
10.RBL Bank17.50% से 25% तक प्रति माह
11.Fullerton Finance17% से 21% तक प्रति माह
12.Tata Capital Finance19% से अधिक प्रति माह
13.Lendingkart Finance1.5% से 2% तक प्रति माह
14.Hero Fincorp26% तक प्रति माह
15.Indifi Finance1.5% प्रति माह
16.NEO Growth Finance19% से 24% तक प्रति माह

बैंक ऑफ बड़ौदा से बिज़नेस लोन कैसे ले

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Central Bank of India Business Loan Apply)

  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में आप दो तरह से बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन |
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/en पर जाना होगा |
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आप Retail Loan पर जाए |
  • यहाँ पर आपको सेंट्रल बैंक द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले लोन के प्रकार दिखाई देंगे |
  • इसमें से आप बिज़नेस लोन पर जाए जहा पर आपको लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी, और आवेदन करने के लिए भी लिंक मिल जाएगा |
  • आवेदन के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने सेंट्रल बैंक बिज़नेस लोन आवेदन का पत्र खुलकर आ जाएगा |
  • इस पत्र को आप ठीक तरह से भरे और Submit कर दे, इस तरह से आपका आवेदन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पास पहुंच जाएगा |

इसके अलावा अगर आप सेंट्रल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सेंट्रल बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से बिज़नेस लोन लेने से जुड़ी जानकारी लेनी होगी, और फिर आप बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

South Indian Bank (SIB) से पर्सनल लोन कैसे ले

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (Central Bank Of India Business Loan Customer Care Number)

अगर आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से बिज़नेस लोन लेने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा नंबर 1800-22-1911 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते है |

FAQ

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बिज़नेस लोन की स्थिति कैसे जांचे ?

अगर आपने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन किया है, और आप अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते है, तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर लोन की स्थिति पता कर सकते है| इसके अलावा अगर आपका खाता इसी बैंक में है, तो आप अपने अकॉउंट में लॉगिन करके भी बिज़नेस लोन की स्थिति देख सकते है|

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन के ब्याज दर की गणना कैसे करे ?

आप अपने बिज़नेस लोन के ब्याज दर की तुलना सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है|

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन आवेदन की अधिकतम आयु क्या है ?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 65 वर्ष है|

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बिज़नेस लोन की ब्याज दर कितनी है ?

यह बैंक बिज़नेस लोन पर 8.55% से लेकर 12.80% तक ब्याज लगाता है |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन पर अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बिज़नेस लोन पर अधिकतम 10 लाख रूपए की राशि दे देता है |

RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले