केनरा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

अगर आप अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करना चाहते है, किन्तु आपके पास पर्याप्त धन नहीं है, तो आप केनरा बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते है | केनरा बैंक से बिज़नेस लोन लेकर आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है, और ज्यादा से ज्यादा पैसे भी कमा सकते है | नौकरी करने वाले लोगो की आय सिमित रहती है, और नौकरी कर रहे व्यक्ति को यह पता होता है, कि वह चाहे जितनी मेहनत कर ले लेकिन महीने के अंत में उसे एक सिमित सैलरी ही मिलने वाली है | वही व्यवसाय करने वाले व्यक्ति की आय सिमित नहीं होती है, इसलिए अधिकतर व्यक्ति बिज़नेस करने में अधिक रुचि दिखा रहे है, किन्तु बिज़नेस करने के लिए अधिक धन लगता है, और हमारे पास इतने पैसे नहीं होते है, कि हम अपना व्यवसाय आरंभ कर सके |

इसलिए बिज़नेस लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है | बिज़नेस लोन लेने के समय लोग अक्सर ही कंफ्यूज रहते है, कि वह लोन कैसे ले या कहा से लोन ले, तो यहाँ पर हम आपको बता दे कि अगर आप व्यवसायिक लोन लेना चाहते है, तो केनरा बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते है | इस लेख में आपको Canara Bank Business Loan Kaise Le तथा केनरा बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारे में बता रहे है |

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले

केनरा बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दर (Canara Bank Business Loan Interest Rate)

अगर आप किसी बैंक से बिज़नेस लोन ले रहे है, तो आपको उस बिज़नेस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए | सभी बैंक बिज़नेस लोन पर कुछ न कुछ ब्याज दर लगाती है, इसी तरह से केनरा बैंक भी बिज़नेस लोन पर कुछ ब्याज लेता है, जिसमे ग्राहकों को बिज़नेस लोन पर 10.5% से 18% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज देना होता है |

केनरा बैंक बिज़नेस लोन की विशेषताए (Canara Bank Business Loan Features)

  • केनरा बैंक से आप बिज़नेस लोन पर अधिकतम 1 करोड़ रूपए की ऋण राशि ले सकते है, इसमें आपको संपार्श्विक की भी जरूरत नहीं होती है |
  • कम समय में ही आपके बिज़नेस लोन की राशि को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
  • 10 करोड़ रूपए का उच्चतम ऋण भी कम ब्याज दर पर उपलब्ध |
  • केनरा बैंक से बिज़नेस लोन प्राप्त करना काफी सरल है|
  • बिज़नेस लोन सुरक्षा के लिए भवन / भूमि / बैंक जमा |
  • केनरा बैंक अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन चुकाने के लिए 1-7 वर्ष का समय देता है |

केनरा बैंक बिज़नेस लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Canara Bank Business Loan Documents)

  • कंपनी मालिक / कंपनी / फर्म का पैन कार्ड |
  • पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पते के प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र |
  • बैंक स्टेटमेंट्स 6 माह |
  • सीए द्वारा प्रमाणित 2 वर्ष की बैलेंस शीट लाभ और हानि की गणना के साथ |
  • नवीनतम आईटीआर |
  • निरंतरता के प्रमाण के लिए :- आईटीआर, बिक्री प्रमाण, ट्रेड लाइसेंस |
  • अन्य दस्तावेज :- मेमोरेंडम द्वारा प्रमाणित सत्य की प्रति, प्रस्ताव घोषणा पत्र, एसोसिएशन का लेख और बोर्ड संकल्प |

केनरा बैंक बिज़नेस लोन की योग्यता (Canara Bank Business Loan Eligibility)

  • स्व-नियोजित व्यक्ति बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • इसके अलावा प्रोपराइटर, निजी लिमिटेड कंपनी, और पार्टनरशिप फर्म |
  • व्यक्ति या व्यवसाय 3 वर्ष से कार्यरत होना चाहिए|
  • बिज़नेस लोन आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य हो |

केनरा बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार (Canara Bank Business Loan Types)

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन तीन अलग-अलग श्रेणियों जैसे :- Term loan, Working Capital Loan और PM Mudra Scheme के रूप में प्रदान करता है |

सावधि ऋण (Term Loan)

इस तरह के लोन को मशीन, भूमि, बिल्डिंग या वाहन को वर्किंग कैपिटल को खरीदने के लिए देते है | इस तरह के लोन को विपणन गतिविधियो के लिए भी देते है | लोन को स्वीकृत कराते समय फर्म का आर्थिक विकास दिखाना पड़ता है |

कार्यशील पूंजी वित्त (Working Capital Finance)

इस तरह के व्यवसायिक ऋण को वर्तमान संपत्ति पर लिया जाता है, जैसे :- अर्ध-तैयार माल, कच्चा माल, दुकान और अंतिम उत्पाद के लिए लेते है | इसमें फंडस का उपयोग फर्म के कामकाज को करने के लिए करते है | इसमें कर्मचारियों का वेतन देने, कच्चा माल खरीदने और उपकरणों को खरीदने के लिए करते है |

पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Scheme)

इस तरह के व्यवसायिक ऋण को MSME उत्पाद और व्यवसाय की सेवाओं को डेवलप करने के लिए इस्तेमाल में लाते है | इस योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण न्यूनतम 50 हज़ार रूपए और अधिकतम 10 लाख रूपए तक है, तथा लोन चुकाने के लिए 5 से 7 वर्ष की अवधि का समय |

बैंक ऑफ बड़ौदा से बिज़नेस लोन कैसे ले

केनरा बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Canara Bank Business Loan Apply Online)

  • अगर आप केनरा बैंक में बिज़नेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको पहले Canara Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://canarabank.com/ पर जाना होता है |
  • केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में आपको Personal Banking के सेक्शन में जाकर Loan Products में जाना होगा |
  • Loan प्रोडक्ट्स में आपको लोन के कई प्रकार दिखाई देंगे, जिसमे से आप बिज़नेस लोन के लिंक पर क्लिक करे |
  • लिंक पर जाने के पश्चात् आपको केनरा बैंक बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी जैसे :- लोन एलिजिबिलिटी, लोन अवधि, लोन राशि और EMI कैलकुलेटर भी मिल जाएगा |
  • यहाँ पर आप बिज़नेस लोन की जानकारी को पढ़ने और समझने के पश्चात् आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक कर सकते है |
  • अब आपके सामने केनरा बैंक बिज़नेस लोन का आवेदन पत्र आ जाएगा |
  • इस बिज़नेस लोन आवेदन पत्र को ठीक तरह से भरे, और जरूरी डॉक्मेंट्स को वेरीफाई करे |
  • इसके बाद अगर आप बिज़नेस लोन लेने के पात्र पाए जाते है, तो केनरा बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, और आगे की लोन प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा |
  • इस तरह से आप केनरा बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

केनरा बैंक बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (Canara Bank Business Loan Customer Care Number)

  • Toll – Free number :- 1800-425-0018.

South Indian Bank (SIB) से पर्सनल लोन कैसे ले