BOM से पर्सनल लोन कैसे ले

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भारत में परिचालित महाराष्ट्र की एक प्रमुख बैंक है | यह बैंक 10 लाख रूपए की राशि के साथ 16 सितंबर वर्ष 1935 को पंजीकृत की गयी थी, तथा 8 फ़रवरी वर्ष 1936 से इसने सक्रिय रूप से व्यापार आरंभ कर दिया था | पूरे भारत में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की तक़रीबन 1375 शाखाए मौजूद है, जो ग्राहकों को सभी प्रकार के लोन की सेवाए दे रही है | इसके साथ ही बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा भी देती है | ताकि ग्राहक लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अन्य बैंको की तरह ही पर्सनल लोन देता है, ऐसे में अगर आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) लेना चाहते है, और पर्सनल लोन कैसे ले की जानकारी लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको BOM से पर्सनल लोन कैसे ले तथा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दी जा रही है |

ICICI से लोन कैसे लें ?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन कैसे ले (Bank of Maharashtra Personal Loan)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है | लोन आवेदन व्यक्ति अपने पर्सनल खर्च जैसे :- बच्चो की फीस, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, देश-विदेश यात्रा और शादी ब्याह करने के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन या ऑफलाइन ऋण आवेदन करना होता है | बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 10.35% प्रतिवर्ष के हिसाब से आरंभ होती है, तथा आपका सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा, लोन राशि उतनी ही ज्यादा मिलने के चांसेस होते है | यह बैंक पर्सनल लोन पर आपको अधिकतम 20 लाख रूपए की राशि दे देता है, जिसे चुकाने के लिए 84 महीने तक का समय भी मिल जाता है |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र पर्सनल लोन की मुख्य तथ्य (Bank of Maharashtra Personal Loan Key Facts)

पात्रता मापदंडविवरण
सिबिल स्कोर750+
आयु21 से 60 वर्ष|
व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर9.99% प्रति वर्ष
1 लाख पर सबसे कम लोन राशि पर किश्त2560 रूपए
पर्सनल लोन अवधि12 – 60 महीने तक
पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्कलोन राशि का 1%
पूर्वभुगतान शुल्क
भाग-पूर्व प्रभार
न्यूनतम लोन राशि50 हज़ार रूपए
अधिकतम लोन राशि10 लाख रूपए

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र पर्सनल लोन की ब्याज दर (Bank Of Maharashtra Personal Loan Interest Rate)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की ब्याज दर 10.35% प्रतिवर्ष से आरंभ होती है | यदि आपका सिबिल स्कोर काफी अधिक है, तो बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन का लाभ देता है | व्यक्तिगत ऋण (Parsonal Loan) लेने से पहले आपको उस ऋण पर लगने वाले ब्याज दर की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, ताकि व्यक्तिगत ऋण का भुगतान करने में दिक्कत न हो |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए (Bank of Maharashtra Personal Loan Benefits and Features)

  • लोन आवेदन कम से कम 3 लाख और अधिकतम 20 लाख रूपए तक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र काफी आकर्षक ब्याज दर व्यक्तिगत ऋण देता है |
  • दैनिक घटती राशि पर ब्याज |
  • RLLR से जुड़ा इंटरेस्ट रेट |
  • कम से कम दस्तावेजीकरण |
  • कोई छिपा शुल्क नहीं |
  • अपने निजी खर्च के लिए व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
  • मार्जिन – शून्य |
  • ऋण चुकाने के लिए वेतनभोगी ग्राहकों को 84 महीने का समय दिया जाता है, तथा अन्य ग्राहकों को 60 महीने का समय मिलता है |
  • कटौती :- प्रस्तावित EMI / काल्पनिक इंटरेस्ट सहित सकल आय 60 फीसदी से अधिक न हो |
  • मौजूदा आवास ऋणकर्ताओ के लिए EMI सहित सके आय 65% हो |
  • प्रक्रिया शुल्क :- कुल ऋण राशि का 1% + GST (न्यूनतम 1 हज़ार रूपए)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र पर्सनल लोन की पात्रता (Bank of Maharashtra Personal Loan Eligibility)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए तभी आवेदन कर सकते है, जब आप बैंक द्वारा निर्धारित सभी शर्तो के योग्य पाए जाते है| यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा नहीं करते है, तो आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते है | यहाँ पर आपको बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए आवेदन की पात्रता बता रहे है-

  • केंद्र व् राज्य सरकार द्वारा कार्यरत कर्मचारी |
  • प्राइवेट लिमिटेड या पब्लिक कंपनी/ पीएसयू/ प्रतिष्ठित कॉरपोरेट्स तथा वह बहुराष्ट्रीय कंपनियां जो बैंक से वेतन ले रही हो व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकती है |
  • ऐसे वेतनभोगी जिनका खाता इस बैंक में नहीं है, वह भी लोन लेने के पात्र है |
  • स्वा – नियोजित पेशेवर व्यक्ति भी पर्सनल लोन आवेदन के लिए पात्र है |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (BOM Personal Loan Documents)

  • पहचान के लिए :- मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट (Passport)/ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)/ आधार कार्ड (Aadhar Card) |
  • पते के लिए :- बिजली बिल (Electricity Bill)/ पासपोर्ट की कॉपी / राशन कार्ड (Ration Card)|
  • पिछले 3 माह की वेतन पर्ची |
  • रोजगार प्रमाण के लिए :- वर्तमान संगठन में एक वर्ष से कार्य करने के अनुभव का प्रमाण |
  • आय प्रमाण के लिए :- फार्म 16 / सैलरी अकॉउंट से वर्तमान 3 महीने का बैंक विवरण |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (BOM Personal Loan Other Bank Comparison)

बैंकब्याज दरअवधिलोन राशि प्रक्रिया शुल्क
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)9.99% से आरंभ12 से 60 माह तक10 लाख रूपए तकलोन राशि का 1%
ऐक्सिस (AXIS) बैंक15.75 – 24% तक12 से 60 माह तक50 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तकलोन राशि का 2%
एचडीफसी (HDFC) बैंक11.25 – 21.50% तक12 से 60 माह तक40 लाख रूपए तकलोन राशि का 2.50%
बजाज (BAJAJ) फिनसर्व12.99% से शुरू12 से 60 माह तक25 लाख रूपए तकलोन राशि का 3.99%
सिटी (CITI) बैंक10.99% से शुरू12 से 60 माह तक30 लाख रूपए तकलोन राशि का 3%
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक11.50 – 19.25% तक12 से 60 माह तक20 लाख रूपए तकलोन राशि का 2.25%

HDFC बैंक से लोन कैसे लें ?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (BOM Personal Loan Apply Online)

  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में यदि आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आप BOM (Bank Of Maharashtra) की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाए |
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको Apply Online का सेक्शन दिखेगा, इसमें आप Personal Loan पर क्लिक करे |  
  • आप पर्सनल लोन के पेज में पहुंच जाएंगे, जहा पर आपको कई तरह के पर्सनल लोन के विकल्प मिलेंगे |
  • आप जिस तरह का पर्सनल लोन लेना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • अब आप उस लोन के पेज में पहुंचकर सारी जानकारी को ठीक तरह से पढ़ ले, और Apply Now पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने Personal Loan का फार्म खुलकर आ जाएगा |
  • इस फार्म में आप सभी व्यक्तिगत जानकारियों को दर्ज कर Register Now पर क्लिक करे |
  • इसके बाद बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन (BOM Personal Loan Offline Apply)

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की नजदीकी शाखा में जाए |
  • इसके बाद शाखा के कर्मचारी से संपर्क करे, और व्यक्तिगत लोन के बारे में जानकारी ले |
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में व्यक्तिगत ऋण की जानकारी लेने के बाद दस्तावजों को वेरीफाई किया जाता है |
  • इसके बाद आवेदन के लिए फार्म दिया जाएगा |
  • आवेदन फार्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करे, और दस्तावेजों को अटैच करे |
  • अब इस कंप्लीट फार्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • इस तरह से आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र पर्सनल लोन संपर्क सूत्र (BOM Personal Loan Contact Details)

  • सम्पूर्ण भारत में टोल फ्री नंबर :- 1800-233-4526 / 1800-102-2636 |

FAQ

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BOM) में लोन उत्पादों पर ब्याज दर 9.99% प्रतिवर्ष से आरंभ होती है |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) लेने के लिए न्यूनतम आय क्या है ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन लेने के लिए अधिकतम आयु क्या है ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) प्राप्त करने की अधिकतम आयु 60 वर्ष है |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से Personal Loan पर न्यूनतम लोन राशि कितनी मिल सकती है ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आवेदक न्यूनतम लोन राशि के तौर पर 50 हज़ार रूपए तक प्राप्त कर सकते है |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन से अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन से अधिकतम 10 लाख की राशि प्राप्त की जा सकती है |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन में किन दस्तावेजों की आवश्यक होती हैं ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड, वेतन पर्ची, आधार कार्ड / वोटर आईडी, आईटीआर फाइल और सेल्फी की जरूरत होती है |

PNB से पर्सनल लोन कैसे ले