बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSB) है, जो पर्सनल बैंकिंग, नकद प्रबंधन (Cash Management), रिटेल लोन और अन्य फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8 फरवरी 1936 को अपना कारोबार शुरू किया था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र सेल्फ एम्प्लॉयड और उद्यमियों के लिए विभिन्न प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान करता है | विभिन्न प्रकार के लोन प्रोडक्ट्स अर्थात उत्पादों और एमएसएमई लोन (MSME Loan) के अलावा बैंक भारत सरकार के सहयोग से प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) और स्टैंड-अप इंडिया के अंतर्गत लोन स्कीम भी प्रदान करता है।

इस बैंक से आप 10 वर्षों की अवधि के लिए10.70% से लेकर 14.70% की ब्याज दर पर 5 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है | यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करने हेतु इस बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते है, तो Bank of Maharashtra Business Loan Kaise Le ? बैंक ऑफ महाराष्ट्र बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारें में यहाँ आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |
बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एमएसएमई लोन के प्रकार (Bank of Maharashtra MSME Loan Types)
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते, बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहक आधार के विभिन्न क्षेत्रों को एमएसएमई ऋणों की एक श्रृंखला प्रदान करता है, कुछ विशेष रूप से एमएसएमई के लिए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए उपयुक्त 2 सरकार समर्थित योजनाओं सहित 12 एमएसएमई ऋण प्रदान करता है, जिसका विवरण इस प्रकार हैं-
1. महा एमएसएमई परियोजना ऋण योजना (1. Maha MSME Project Loan Scheme)
यह ऋण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र के व्यवसायों को उनके पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करता है। यह एक आवश्यकता आधारित ऋण है। इस स्कीम के अंतर्गत आप 50 लाख रुपये तक का असुरक्षित ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है।
2. महा एमएसएमई मशीनरी/उपकरण ऋण योजना (Maha MSME Machinery/Equipment Loan Scheme)
यह ऋण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के व्यवसायों को संचालित करने हेतु आवश्यक मशीनरी या उपकरण खरीदने में मदद करता है। इस स्कीम के अंतर्गत आप 1 करोड़ रुपये तक का असुरक्षित ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम के लिए अधिकतम ऋण राशि रु. 20 करोड़ है।
3. महा एमएसई संपार्श्विक-मुक्त सावधि ऋण योजना (Maha MSE Collateral-Free Term Loan Scheme)
यह ऋण एमएसई (MSE) सेक्टर के व्यवसायों को उनके पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करता है। इस योजना के अंतर्गत आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
4. महा एमएसएमई कैश क्रेडिट योजना (Maha MSME Cash Credit Scheme)
यह लोन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र (Micro, Small and Medium Enterprises Sector) के व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है। यह एक अल्पकालिक लोन है और लोन की राशि बैंक द्वारा मामला-दर-मामला आधार पर निर्धारित की जाती है।
5. महा एमएसई संपार्श्विक-मुक्त नकद ऋण योजना (Maha MSE Collateral-Free Cash Loan Scheme)
यह ऋण सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSE) क्षेत्र के व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है।बैंक ऑफ महाराष्ट्र एमएसई संपार्श्विक-मुक्त नकद ऋण स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है |
6. महाबैंक वाहन ऋण योजना (Mahabank Vehicle Loan Scheme)
यह ऋण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में छोटे सड़क परिवहन ऑपरेटरों को वाणिज्यिक वाहन खरीदने में सहायता करता है। उधारकर्ता 1 करोड़ रुपये तक का असुरक्षित ऋण प्राप्त कर सकते हैं। । यह लोन सिर्फ नए वाहन खरीदने पर ही लिया जा सकता है।
7. डॉक्टरों, सीए, इंजीनियरों और वास्तुकारों के लिए महाबैंक ऋण योजना (Doctors, CAs, Engineers and Architects Mahabank Loan Scheme)
यह ऋण डॉक्टरों, वास्तुकारों, इंजीनियरों, सीए आदि को कार्यालय, उपकरण खरीदने, कार्यालय बनाने, इकाई का विस्तार करने आदि के लिए प्रदान किया जाता है। बैंक डॉक्टरों को 5 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान करता है और इंजीनियरों, सीए और आर्किटेक्ट्स को 2 करोड़ तक का लोन दिया जाता है।
8. बैंक ऑफ महाराष्ट्र महा डॉक्टर+ ऋण योजना (Bank of Maharashtra Maha Doctor+ Loan Scheme)
यह लोन डॉक्टरों और चिकित्सकों को क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब आदि की स्थापना से लेकर उपकरण, वाहन, एम्बुलेंस, आदि की खरीद के लिए उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं या पूंजीगत व्यय को पूरा करने में मदद करता है। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए अधिकतम ऋण राशि 5 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र के लिए 50 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है।
9. ठेकेदारों के लिए महाबैंक योजना (Mahabank Scheme for Contractors)
यह ऋण एमएसएमई कॉन्ट्रैक्टर्स और उप-ठेकेदारों को उनकी कार्यशील पूंजी या सावधि ऋण के रूप में अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बैंक इस योजना के अंतर्गत गैर-निधि आधारित सहायता जैसे बैंक गारंटी, विदेशी ऋण, आस्थगित बैंक गारंटी आदि भी प्रदान करता है। लोन की अधिकतम राशि रु. 10 करोड़ है।
ऐक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले
10. आतिथ्य में लगी इकाइयों के लिए महाबैंक योजना (Mahabank Scheme for Hospitality Units)
यह ऋण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के अंतर्गत हॉस्पिटैलिटी व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन प्राप्त करने, भूमि खरीदने और व्यवसाय के लिए कार्यालय परिसर (सावधि ऋण) का निर्माण करने में मदद करता है। ऋण की अधिकतम राशि टर्म लोन के लिए 10 करोड़ रुपये और कार्यशील पूंजी ऋण के लिए 2 करोड़ है।
11. स्टैंड-अप इंडिया लोन योजना (Stand-up India Loan Scheme)
यह लोन मुक्य रूप से महिलाओं और एससी/एसटी उद्यमियों को भारत में ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिए बनाया गया है। इस लोन स्कीम के लिए पात्र ग्रीनफील्ड उद्यम निर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में महिलाओं और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों के सभी पहली बार उद्यम हैं। इस ऋण के लिए अधिकतम ऋण राशि रु. 1 करोड़ रुपये है।
12. बीओएम मुद्रा लोन योजना (BOM Mudra Loan Scheme)
यह लोन बिना फंड वाले व्यक्तियों, मालिकों, छोटी विनिर्माण इकाइयों को चलाने वाली साझेदारियों, फल और सब्जी की दुकानों, खाद्य सेवा इकाइयों, मरम्मत की दुकानों, छोटे उद्योगों, मशीन ऑपरेटरों, ट्रक ऑपरेटरों आदि को उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत लोन की अधिकतम राशि 10 लाख रुपये है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र उद्यमियों के लिए बिजनेस लोनस्कीम (Bank of Maharashtra Business Loan Scheme for Entrepreneurs)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दिए जाने वाले इस बिजनेस लोन को उद्यमियों के लिए लोन योजना कहा जाता है। बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह ऋण उद्यमियों को एक उद्यम स्थापित करने, मशीनरी या उपकरण खरीदने, उनकी कार्यशील पूंजी (Working Capital) की आवश्यकताओं को पूरा करने और अन्य व्यावसायिक व्यय और खर्चों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है | हालाँकि यह एक आवश्यकता आधारित ऋण है और ऋण की राशि उद्यमी की व्यक्तिगत जरूरतों और लोन चुकौती क्षमता पर निर्भर करता है। यह एक छत्र योजना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लोन जैसे सावधि ऋण (Term loan), अल्पकालिक नकद ऋण (Short Term Cash Loan) और गैर-वित्त पोषित (Non-funded) बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
बीओएम बिजनेस लोन ब्याज दर और अन्य शुल्क विवरण (BOM Business Loan Interest Rate & Other Fee Details)
विवरण | विवरण |
ब्याज दर | 10.70%– 14.70%प्रति वर्ष |
लोन या ऋण की राशि | 5,00,00,000 (पांच करोड़ रुपये) तक |
लोन चुकौती अवधि या कार्यकाल | 10 वर्ष |
प्रक्रिया अर्थात प्रोसेसिंग शुल्क | लोन राशि का 1% |
लोन का प्रकार | सुरक्षित और असुरक्षित |
भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र व्यवसायिक लोन पात्रता मानदंड (Bank of Maharashtra Business Loan Eligibility Criteria)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मानदंडो को पूरा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट आदि या गैर-पेशेवर व्यापारी, निर्माता, आदि इस ऋण के पात्र है।
- आवेदक की आयु या उम्र 25 से 65 वर्ष (25 to 65 years) के बीच होनी चाहिए।
- व्यवसाय चलाने का न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष का अनुभव।
- 1.5 लाख रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय (Annual Income)।
- साझेदारी, सीमित देयता भागीदारी या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में व्यवसाय चलाना।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र व्यवसायिक लोन आवश्यक दस्तावेज (BOM Business Loan Required Documents)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, वोटर या मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (DL)।
- पते के प्रमाण के रूप में उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई भी या उपयोगिता बिल ।
- पिछले 6 महीनों का बैंक खाता (Bank Statement) विवरण।
- आय अर्थात इनकम का प्रमाण जैसे आईटीआर (ITR) फॉर्म, आय (Income) गणना प्रमाण पत्र, कंपनी बैलेंस शीट, पिछले कुछ वर्षों के लाभ और हानि विवरण।
- व्यवसाय प्रमाण जैसे एकल स्वामित्व या पार्टनरशिप डीड प्रमाणपत्र ।
इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
बैंक ऑफ महाराष्ट्रबिज़नेस लोन कैसे ले (How to take Bank of Maharashtra Business Loan)
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BOM) से बिजनेस लोन अर्थात व्यवसायिक ऋण लेने हेतु सबसे पहले आपको बीओएम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- होम पेज खुलने पर आपको MSME के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

- बैंक द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के लोन के विकल्प आपको प्रदर्शित होंगे, आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप जिस प्रकार का ऋण प्राप्त करना चाहते है उस आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- आपके द्वारा चयनित ऋण के प्रकार से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगी |

- अगले स्टेप में आपको दाहिनी तरफ Apply Online का विकल्प दिखेगा, इस आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा |

- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने लोन आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक फिल कर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात बैंक से आपके पास कॉल आयेगी और लोन के बारें में आपसे जानकारी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया का बारें में बताया जायेगा |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र सहायता संपर्क नंबर (Bank of Maharashtra Help Contact Number)

Toll Free Number | 1800-233-4526 (General Toll free No. – Mahaseva |
18001022636(Alternate Customer Support) | |
All India Number | 1860 180 1290 (Credit Card complaints) |
020-4852 7200 (Mahaseva) | |
9223-18-18-18 (Internet Banking Activation SMS) | |
70660 36640 (Whatsapp Support) | |
8956032176(Whatsapp Support For NRI) | |
hocomplaints@mahabank.co.in | |
cmcustomerservice@mahabank.co.in |