बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 7 सितंबर 1906 को मुंबई के प्रतिष्ठित व्यापारियों के एक समूह द्वारा की गई थी। बैंक जुलाई 1969 तक निजी स्वामित्व (Private Ownership) और नियंत्रण में था, जब इसे 13 अन्य बैंकों के साथ राष्ट्रीयकृत किया गया था। बैंक नें 50 लाख रुपये की चुकता पूंजी और 50 कर्मचारियों के साथ मुंबई में एक कार्यालय से अपना परिचालन शुरू किया था | बैंक ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास किया है और एक मजबूत राष्ट्रीय उपस्थिति और बड़े अंतरराष्ट्रीय परिचालन के साथ एक शक्तिशाली संस्थान के रूप में विकसित हुआ है।
बैंक की भारत में 5000 से अधिक शाखाएँ हैं, जो विशेष शाखाओं सहित सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं। इन शाखाओं को 59 अंचल कार्यालयों और 10 एनबीजी कार्यालयों के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है। इसके अलावा बैंक की विदेश में भी 45 शाखाएँ/कार्यालय हैं। BOI अपने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के अनुरूप 9 विभिन्न प्रकार के बचत खाता विकल्प प्रदान करता है। बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ? इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और इससे सम्बंधित अन्य सभी प्रकार की जानकारी यहाँ प्रदान की जा रही है |
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जानें वाली सेवाएं और सुविधाएँ (Bank of India Provided Services and Facilities)
प्रत्येक बैंक ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाएँ और लाभ प्रदान करती है, जिसे एक आम व्यक्ति देखने या समझनें के बाद लेने और शामिल होने में रुचि रखता है | बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जानें वाली सेवाएं इस प्रकार है-
उपभोक्ता बैंकिंग (Consumer banking)
कॉर्पोरेट बैंकिंग (Corporate banking)
इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग (Internet and Mobile Banking)
वित्त और बीमा (Finances and Insurances)
निवेश बैंकिंग (Investment Banking)
बैंक के पास गिरवी रखने के पश्चात लिया गया लोन (Mortgage Loans)
निजी बैंकिंग (Private Banking)
प्रतिभूति (Securities)
धन प्रबंधन (Wealth Management)
संपत्ति प्रबंधन (Assets Management)
बचत, इक्विटी और बहुत कुछ (Savings, Equity and more)
बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट के प्रकार (Bank of India Savings Account Types)
बीओआई बचत खाते के प्रकार
विशेषताएं
स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाता
औसत त्रैमासिक शेष (एक्यूबी) – 500 रुपयेव्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर – 50,000 रुपये
बचत बैंक साधारण खाता
प्रारंभिक जमा और एक्यूबी 500 – रुपये (चेक बुक संचालित खातों के लिए)असीमित एटीएम लेनदेन (केवल बीओआई एटीएम पर)
बीओआई बचत प्लस योजना
एक्यूबी – 1 लाख रुपये (बचत खाता) और 25,000 रुपये (सावधि जमा)ऑटो स्वीप सुविधा उपलब्ध
बीओआई सुपर सेविंग प्लस
ऑटो स्वीप सुविधा, नामांकन सुविधा उपलब्ध
हीरा बचत बैंक खाता
अंतर्राष्ट्रीय प्लेटिनम कार्ड नि:शुल्क जारी करनाकोई प्रारंभिक जमा नहीं
बीओआई स्टार युवा खाता
मानार्थ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमाइंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग उपलब्ध
बीओआई स्टार महिला एसबी खाता
महिलाओं के लिए विशेष खाताऔसत त्रैमासिक शेष – 5000 रुपये
बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाता
औसत त्रैमासिक शेष -10000 रु।समूह व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 5 लाख रुपये।
पेंशनरों के लिए एसबी खाता
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंटसमूह व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 5 लाख रुपये
बैंक ऑफ़ इंडिया बचत खाते की विशेषताएं (BOI Savings Account Features)
1. स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाता (Star Suraksha SB Plus Account)
स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाता
विशेषताएँ
प्रारंभिक बैलेंस
500 रुपये
औसत त्रैमासिक बैलेंस आवश्यकता
500 रुपये
ब्याज दर
2.90% प्रति वर्ष
व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर
रु. 50,000 (बैंक द्वारा प्रीमियम भुगतान)
पात्रता मापदंड
अवयस्कों, अनिवासी भारतीयों और डायमंड श्रेणी के खातों को छोड़कर व्यक्ति
2. बचत बैंक साधारण खाता (Savings Bank Ordinary Account)
बचत बैंक साधारण खाता
विशेषताएँ
प्रारंभिक शेष राशि और औसत तिमाही शेष आवश्यकता
रु. 500/- संचालित चेक बुक के लिए और गैर-चेक बुक खातों के लिए 100 रुपये
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा
उपलब्ध
नामांकन सुविधा
उपलब्ध
पात्रता मापदंड
व्यक्ति, निरक्षर व्यक्ति, दृष्टिहीन व्यक्ति, अवयस्क, एसोसिएशन, क्लब, सोसायटी आदि। ट्रस्ट, संस्थाएं / एजेंसियां विशेष रूप से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमत
3. बीओआई बचत प्लस योजना (BOI Savings Plus Scheme)
बीओआई सेविंग्स प्लस खाता बचत बैंक खाते और सावधि जमा खाते का मिश्रण है और इसका उद्देश्य ग्राहकों की धनराशि की लिक्विडिटी को बाधित किए बिना उनकी धनराशि को अधिकतम करना है।
बीओआई बचत प्लस स्कीम
विशेषताएँ
न्यूनतम शेष आवश्यकता
बचत खाते में 1 लाख रु. और सावधि जमा में 25,000 रुपये
ऑटो स्वीप सुविधा
उपलब्ध
ब्याज दर
—
नामांकन सुविधा
उपलब्ध
पात्रता मापदंड
भारतीय निवासी
4. बीओआई सुपर सेविंग प्लस (BOI Super Saving Plus)
बीओआई सुपर सेविंग प्लस
विशेषताएँ
प्रारंभिक संतुलन
रु. 20 लाख
औसत त्रैमासिक शेष आवश्यकता
रु. 5 लाख
जमा की अवधि
6 महीने से कम
नामांकन सुविधा
उपलब्ध
पात्रता मापदंड
वे सभी जो बचत खाता खोल सकते हैं, इस खाते को खोलने के पात्र हैं
5. डायमंड बचत बैंक खाता (Diamond Savings Bank Account)
हीरा बचत बैंक खाता
विशेषताएँ
प्रारंभिक संतुलन
शून्य
औसत तिमाही बैलेंस*
1 लाख रुपये या इससे अधिक
डेबिट कार्ड
नि:शुल्क इंटरनेशनल प्लेटिनम कार्ड
फ्री ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर
5 लाख रुपये
अन्य सुविधाओं
चेक बुक नि:शुल्क जारी करनाइंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत फ्री NEFT और RTGS की सुविधा प्राथमिक और ज्वाइनइंट अकाउंट होल्डर्स को मुफ्त क्रेडिट कार्ड जारी करनाफ्री एसएमएस (समस्या) अलर्ट
6. बीओआई स्टार युवा खाता (BOI Star Yuva Account)
बीओआई स्टार युवा खाता
विशेषताएँ
औसत त्रैमासिक शेष आवश्यकता
आयु समूह 21-35 वर्ष मेट्रो/शहरी शाखाओं में 5,000 रु०अर्ध-शहरी/ग्रामीण शाखाओं में 2500 रु०
इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सुविधा
उपलब्ध
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
50,000 तक का कॉम्प्लिमेंट्री कवर (18-21 वर्ष की आयु समूह) 5 लाख रु०का कवर (21 वर्ष बाद)
7. बीओआई स्टार महिला बचत खाता (BOI Star Mahila SB Account)
बीओआई स्टार महिला खाता
विशेषताएँ
औसत त्रैमासिक बैलेंस आवश्यकता
5000
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा
उपलब्ध
समूह व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा
5 लाख रुपये का कवर (बैंक द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम)
पात्रता मापदंड
महिलाएं (18 वर्ष और उससे अधिक)जिसमें वेतनभोगी कर्मचारी, स्व-नियोजित पेशेवर जैसे उद्यमी, डॉक्टर आदि और नियमित आय के स्वतंत्र स्रोत वाली महिलाएं जैसे किराया आदि शामिल हैं।
8. बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाता (BOI Star Senior Citizen SB Account)
बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाता
विशेषताएँ
औसत त्रैमासिक शेष आवश्यकता
10,000 रुपये
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा
उपलब्ध
समूह व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा
5 लाख रुपये का कवर (बैंक द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम)
पात्रता मापदंड
57 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकअन्य बैंकों से पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक
9. पेंशनरों के लिए एसबी खाता (SB Account for Pensioners)
पेंशनरों के लिए बीओआई एसबी खाता
विशेषताएँ
न्यूनतम शेष आवश्यकता
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा
उपलब्ध
डीडी / पे स्लिप जारी करना
नि:शुल्क 6 डीडी/पे स्लिप प्रति तिमाही
पात्रता मापदंड
आयु के बावजूद बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी
बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता ब्याज दरें (Bank of India Savings Account Interest Rates)
बीओआई बचत खाता शेष राशि
ब्याज की दर
1 लाख रुपये तक
2.75% प्रति वर्ष
1 लाख रुपये से ऊपर
2.90% प्रति वर्ष
बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता खोलने हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट (Bank of India Savings Account Documents Required)
यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में अपना बचत खाता अर्थात सेविंग अकाउंट खोलने की योजना बना रहे हैं, तो बीओआई बचत खाता (Bank of India Savings Account) दस्तावेज के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। बीओआई में सेविंग अकाउंट खोलने हेतु आपकी हाल की फोटो के साथ आवश्यक आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-
1. पहचान का प्रमाण (कोई एक):
पैन कार्ड (अनिवार्य)
आधार कार्ड (अनिवार्य)
पासपोर्ट (Passport)
वोटर आई कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
रक्षा पहचान पत्र (Defense Identity Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence-DL)
2. पते का प्रमाण (कोई एक):
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का विवरण
वेतन पर्ची (Salary Slip)
आय (Income)/संपत्ति कर निर्धारण आदेश
बिजली का बिल (Electricity bill)
टेलीफ़ोन बिल (Telephone bill)
बैंक खाता ((Bank account) विवरण
किसी भी मान्यता प्राप्त रिकागनाईज्ड पब्लिक अथॉरिटी से पत्र (Letter from any recognized public authority)
बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in Bank of India)
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) मे ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने हेतु सबसे पहले आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाईट https://bankofindia.co.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट का होम पेज खुलने पर आपको Personal पर क्लिक कर Saving सेक्शन में Saving Bank Ordinary Account पर क्लिक करना होगा|
अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको बचत खतों से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी होगी, जिसे आपको ध्यान से पढना होगा|
ऑफिशियल वेबसाईट पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको एक Downloads का ऑप्शन दिखाई देगा, इस आप्शन पर आप क्लिक करे।
अगले स्टेप में आपको Account Opening New Form पर क्लिक कर बचत खाता खोलने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात उसका प्रिंट आउट निकालना होगा|
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालनें के पश्चात उसमें पूछी इन्फोर्मेशन जैसे- एप्लिकेंट का नाम, निवास, बिजनेस, इनकम, जन्मतिथि आदि फिल करना होगा|
इसके पश्चात आपको फॉर्म के अनुसार आवश्यक डाक्यूमेंट्स की छाया प्रति संलग्न करना बैंक ब्रांच में जाना होगा |
बैंक में आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जाँच की जाएगी और सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा| यदि आपके द्वारा संलग्न किये गये डाक्यूमेंट्स सही पाये जाते है, तो आपका बचत अर्थात सेविंग अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
बचत खाता खोलने के दौरान आपको बैंक द्वारा तय की गयी धनराशि जमा करना होगा |
बैंक में खाता खुलने पश्चात आपको आपके बैंक खाता नंबर, पासबुक और एटीएम कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा|
इस प्रकार आप बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) में अपना बचत खाता बिना किसी असुविधा के ओपन कर सकते है |