BOB से पर्सनल लोन कैसे ले

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को उनकी तात्कलिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है, ताकि वह अपनी समस्याओ का त्वरित एवं आसान समाधान कर सके | अक्सर ही लोगो को अपने परिवार में किसी चिकित्सीय इमरजेंसी, घर के नवीनीकरण या भाई-बहन की शादी करने के लिए धन की जरूरत होती है | ऐसे में पर्सनल लोन आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है | अन्य ऋणों की तुलना में पर्सनल लोन ज्यादा लाभदायक है, जैसे क्रेडिट कार्ड ऋण और दोस्त, परिवार के अन्य सदस्य या अविश्वसनीय फाइनेंसरों से लिए गए ऋण से काफी बेहतर होता है |

कोई भी स्व-नियोजित, पेशेवर, वेतनभोगी व्यक्ति व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है | न्यूनतम दस्तावेज, आकर्षक ब्याज दर और शीघ्र प्रक्रिया के साथ बैंक और बड़ौदा वर्तमान समय में पर्सनल लोन देने वाला सर्वश्रेष्ठ बैंक है | यदि आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको BOB से पर्सनल लोन कैसे ले तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दे रहे है |

Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की जानकारी (Bank Of Baroda Personal Loan Information)

पर्सनल लोन को ही व्यक्तिगत ऋण कहते है | जब कोई व्यक्ति अपने व्यक्तिगत कार्यो को करने के लिए लोन लेता है, तो वह पर्सनल लोन कहलाता है| व्यक्तिगत खर्चो में शिक्षा खर्च, शादी पर खर्च, घर खरीदने या घर की मरम्मत में हुआ खर्च शामिल होता है | व्यक्तिगत ऋण की खास बात यह है, कि इस लोन को लेते समय हमें बैंक को यह नहीं बताना होता है, कि हम लोन किस लिए ले रहे है, या लोन राशि का उपयोग हम कहा पर करेंगे | बैंक ऑफ़ बड़ौदा से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है | यह बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण की सुविधा दे रहा है | पर्सनल लोन लेने में आपको न ही किसी तरह की चीज को गिरवी रखना होता है, और न ही सेक्योरिटी देनी होती है | बैंक ऑफ़ बड़ौदा आपको व्यक्तिगत ऋण आपकी योग्यता और CIBIL Score के आधार पर देता है |

इसमें आवेदक का सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उसको लोन उतनी ही आसानी से मिल जाता है | बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए स्व-रोजगार (Self Employed) और वेतनभोगी व्यक्ति (Salaried Person) अप्लाई कर सकते है | जिन लोगो का खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक है, या जिन लोगो का खाता इस बैंक में नहीं है, वह लोग भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन के लिए आवेदन का सकते है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में व्यक्तिगत ऋण की राशि (BOB Personal Loan Amount)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन पर मिलने वाली राशि की बात करे तो यहाँ से आप न्यूनतम और अधिकतम अपनी इच्छानुसार लोन ले सकते है | बॉब बैंक एरिया के आधार पर व्यक्ति ऋण की राशि प्रदान करता है, यदि आप मेट्रो और अर्बन एरिया में रहते है, तो आपको न्यूनतम 1 लाख रूपए और अधिकतम 10 लाख रूपए तक का लोन मिल जाएगा | इसके अलावा अगर आप अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में रहते है, तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आपको व्यक्तिगत ऋण पर 50 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए की लोन राशि मिल जाएगी |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की ब्याज दर (BOB Personal loan Interest Rate)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मौजूदा ग्राहक जिनका खाता पिछले 6 माह से इस बैंक में है | उनके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण पर 9.20% की दर से सालाना ब्याज लगाता है, तथा जिन लोगो का खाता 6 माह पुराना नहीं है, या किसी और बैंक के ग्राहक है, तो ऐसे व्यक्तियों के लिए लोन की ब्याज दर भिन्न हो सकती है | इसलिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा से व्यक्तिगत ऋण लेने वाले आवेदक यह जरूरी जानकारी प्राप्त कर ले, कि उनके द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज दर कितनी लगेगी |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन पर लगने वाले शुल्क (BOB Personal Loan Charges)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने पर आपको कुछ अन्य चार्ज भी देने होते है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

  • प्रोसेसिंग फीस :- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने पर आपको कुल राशि का 2% + GST को प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर देना होता है | यह शुल्क न्यूनतम 1 हज़ार रूपए और अधिकतम 10 हज़ार रूपए तक हो सकती है |
  • पेनल इंटरेस्ट :- इसमें आपको Overdue Amount का 2% देना पड़ता है | इसका मतलब अगर आप किसी महीने EMI को समय से भरने पर चूक जाते है, तो आप जिनते दिन तक EMI नहीं चुकाते है, उतने दिन तक आपकी जो भी EMI राशि बनेगी, उस पर आपको अलग से 2% Penal Interest देना पड़ेगा |
  • फॉरक्लोजर चार्ज :- बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन पर किसी तरह का फॉरक्लोजर चार्ज नहीं लेता है | अगर आप फॉरक्लोजर चार्ज के बारे में नहीं जानते है, तो आपको बता दे कि जब आप कोई लोन एक साल के लिए लेते है, और उसे 5 से 6 महीने में ही चुकाना चाहते है, तो इसे ही फॉरक्लोजर कहा जाता है | इस स्थिति में बैंक द्वारा फॉरक्लोजर चार्ज लिया जाता है | किन्तु बैंक ऑफ़ बड़ौदा का फॉरक्लोजर चार्ज शून्य है| लेकिन अन्य बैंको में पर्सनल लोन पर कुछ न कुछ Foreclosure Charges लिए जाते है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की अवधि (BOB Personal Loan Tenure)

अगर आपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लिया है, तो आपको लोन चुकाने के लिए काफी समय मिल जाता है | अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति है, और आपका वेतन बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में आता है, तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा आपको पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिकतम 5 वर्ष (60 महीने) का समय दे दिया जाता है, तथा अन्य व्यक्तियों के लिए यह अवधि अधिकतम 48 महीने होती है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में व्यक्तिगत लोन की विशेषताएँ (BOB Personal Loan Features)

  • वेतनभोगी या स्वनियोजित व्यक्ति भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |
  • मेट्रो या शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदकों को 10 लाख रूपए तक तथा अर्ध शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदकों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अधिकतम 5 लाख रूपए का व्यक्तिगत ऋण दे देता है |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मौजूदा ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 9.20% की दर से प्रति वर्ष ब्याज देना होता है, वही अन्य लोगो के लिए यह दर भिन्न होती है |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेना उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है, जिन्हे तत्काल पैसो की जरूरत होती है |
  • आप अपनी व्यक्तिगत ऋण राशि का इस्तेमाल बैंक हस्तांतरण, चेक या फिर नकद भुगतान करने के लिए भी कर सकते है |
  • इसमें अगर आप EMI का भुगतान समय से नहीं करते है, तो आपको 2% Overdue Amount देना पड़ता है |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आप कई तरह के निजी कार्यो जैसे :- उच्च शिक्षा, शादी, यात्रा और चिकित्सीय खर्चो को करने के लिए लोन ले सकते है |
  • यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति है, और आप किसी निजी या सरकारी कंपनी में जॉब कर रहे है, तो उस क्षेत्र में आप कम से कम 1 वर्ष पुराने कर्मचारी होने चाहिए |
  • यह बैंक सह आवेदकों को पर्सनल लोन की अनुमति नहीं देता है |
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार लोन स्कीम प्रदान करता रहता है, जिसका फायदा आप आवेदन कर उठा सकते है |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से व्यक्तिगत ऋण लेने की योग्यता (BOB Personal Loan Eligibility)

  • वेतनभोगी या स्वनियोजित व्यक्ति और स्वा रोजगार व्याक्ति दोनों ही पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र है |
  • वेतनभोगी व्याक्ति में केंद्र / राज्य सरकार का कर्मचारी,  सार्वजनिक, स्वायत्त निकाय, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, शैक्षणिक संस्थान का कर्मचारी या संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम का कर्मचारी भी हो सकता है |
  • इसके अलावा पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप, ट्रस्ट के कर्मचारी और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी भी पात्र है |
  • सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल व्यक्ति जैसे :- आर्किटेक्ट, डॉक्टर, इंजीनियर, टेक और मैनेजमेंट, इंटीरियर डिजाइनर, कंसल्टेंट्स या प्रैक्टिसिंग कंपनी का सेक्रेटरी भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • बीमा एजेंट जो 2 वर्ष से व्यवसाय कर रहा हो, पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • सैलरीड पर्सन जो किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में 1 वर्ष से काम कर रहा हो, वह भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • अगर आप एक सेल्फ एम्प्लॉयड है, तो आपको व्यवसाए में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव हो |
  • सह-आवेदकों को लोन लेने की अनुमति नहीं है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • गैर-वेतनभोगी व्यक्ति 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की आयु तक बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
  • कोई भी व्यक्ति जिसका सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक हो |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (BOB Personal Loan Documents Required)

  • पासपोर्ट आकर का फोटो |
  • फॉर्म 135
  • अपडेट पासबुक और 6 माह का बैंक स्टेटमेंट |
  • रेजिडेंस प्रूफ के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ बिजली बिल/ गैस बिल/ वोटर आईडी कार्ड/ बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट/ रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट/ अपडेटेड पासबुक |
  • पहचान के लिए :- पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ मतदाता पहचान पत्र/ सरकार या रक्षा या प्रतिष्ठित कार्पोरेट द्वारा जारी कर्मचारी आईडी कार्ड/ ICWA/ ICAI / ICFAI या पेशेवर निकायों द्वारा जारी किया गया फोटो सहित पहचान दस्तावेज या अभ्यास प्रमाण पत्र |

Bandhan Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन (BOB Personal Loan Apply Online)

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ में जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद Loan वाले सेक्शन में जाए, और Personal Loan पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको पर्सनल लोन के कई विकल्प मिलेंगे, जिसमे से आप सिर्फ Personal Loan के सामने Apply Now पर क्लिक करे |
  • आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी, जिसे आप अच्छे से पढ़ ले |
  • इसके बाद आप Proceed पर क्लिक आगे बढ़े |
  • यहाँ पर आपको आधार से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, और दिए गए Box पर टिक कर Submit OTP पर क्लिक करे |
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर Submit करे |
  • आपके सामने Personal Loan आवेदन का फार्म खुलकर आज जाएगा |
  • इस फार्म में आपको व्यक्तिगत जानकारी, आय का प्रमाण, खाते से संबंधित जानकारियों को भरना होगा |
  • आवेदन फार्म को भरने के पश्चात् Submit कर दे |
  • आपके आवेदन फार्म की जांच करने के पश्चात् आप जितनी लोन राशि के लिए योग्य पाए जाएंगे, आपके खाते में उतनी लोन राशि भेज दी जाएगी |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (BOB Personal Loan Apply Offline)

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक में पर्सनल लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपनी नजदीकी शाखा में जाए |
  • शाखा में प्रवेश कर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संबंधित अधिकारी से आप बताए की आप पर्सनल लोन लेना चाहते है |
  • बैंक कर्मचारी आपको व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के बारे में जानकारी देगा |
  • इसके बाद आपको ऋण आवेदन के लिए फार्म दिया जाएगा, और बैंक कर्मचारी फार्म भरने में आपकी मदद भी करेगा |
  • इस फार्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि को अटैच करे और वहीं जमा कर दे |
  • बैंक अधिकारी द्वारा आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे और सिबिल स्कोर के आधार पर आपको बताया जाएगा, कि आप कितनी लोन राशि के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसके बाद अगर आप लोन लेने में संतुष्ट है, तो प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है, और आपको लोन अप्रूव कर दिया जाता है, फिर लोन राशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है |

बॉब में पर्सनल लोन के लिए कस्टमर केयर नंबर (Bank Of Baroda Personal Loan Customer Care Number)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया है, ताकि किसी ग्राहक को यदि पर्सनल लोन लेने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है, तो वह जानकारी प्राप्त करने या समस्या के निपटारे के लिए संपर्क कर सकता है:-

  • Toll -Free Number :- 1800 258 44 55 / 1800 102 44 55

Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले