Bandhan Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

कोई कितना भी पैसा कमा लें फिर भी लोगो को कभी न कभी पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है | इमरजेंसी कार्यो जैसे :- शादी, इलाज और उच्च शिक्षा के खर्च में अक्सर लोगो को पैसो की जरूरत होती है | ऐसे में हम अपने जान-पहचान के लोगो से पैसे उधार मांगते है, किन्तु कई बार ऐसा भी होता है, कि हमारे सगे संबंधी भी हमारी मदद करने में सक्षम नहीं होते है | इन परिस्थितियों से निपटने के लिए बंधन बैंक लोगो को पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | लेकिन लोग यह सोचते है, कि बैंक से लोन लेने में काफी समय लग जाता है, किन्तु आपको बता दे कि बंधन बैंक से लोन लेना काफी आसान है | बंधन बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही कम समय में पर्सनल लोन दे रहा है, तथा इस लोन पर आपको कई तरह के फायदे भी मिलते है |

किसी भी तरह का लोन देने से पहले बैंक आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगता है, जिसके आधार पर ही लोन दिया जाता है | इसी तरह से बंधन बैंक भी आपसे लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज लेता है, और काफी कम समय में लोन दे देता है| अगर आप बंधन बैंक से लोन लेना चाहते है, तो आपको यह अवश्य मालूम होना चाहिए, कि बंधन बैंक से लोन लेने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है| इस लेख में आपको Bandhan Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा बंधन लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दे रहे है |

Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Bandhan Bank Personal Loan)

अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे तो आप यह जरूर जान ले कि पर्सनल लोन किसे कहते है | जब भी कोई व्यक्ति अपने किसी व्यक्तिगत कार्य को पूरा करने के लिए बैंक से पैसे उधार लेता है, तो वह व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) कहलाता है | शादी- व्याह के खर्च, बच्चो की शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी और घर की मरम्मत के लिए बंधन बैंक पर्सनल लोन दे देता है |

चूंकि पर्सनल लोन असुरक्षित ऋण होता है, इसलिए इस तरह का ऋण देते समय बैंक किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं लेता है | यह ऋण सिबिल स्कोर देखकर दिया जाता है, जितना अच्छा सिबिल स्कोर होगा लोन की ब्याज दर उतनी ही आकर्षक होगी |

बंधन बैंक पर्सनल लोन पर 50 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक लोन राशि प्रदान कर रहा है | बंधन बैंक से पर्सनल लोन का लाभ लेने के लिए स्व-नियोजित और वेतनभोगी व्यक्ति आवेदन कर सकते है | आवेदक पर्सनल लोन लेने के लिए बंधन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है |

बंधन बैंक पर्सनल लोन की राशि (Bandhan Bank Personal Loan Amount)

बंधन बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 50,000 – 15 लाख रूपए तक ऋण दे रहा है | बैंक से लिए गए इस उधार को आप किसी भी काम में लगा सकते है | इन पैसो को आप अपने घर की मरम्मत, नए सामान को खरीदना, बच्चो की फीस जमा करने व् अन्य किसी भी काम को करने में इस्तेमाल कर सकते है |

बंधन बैंक में पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है (Bandhan Bank Personal Loan Tenure)

लोन लेते समय इस बात को भी ध्यान में रखना जरूरी है, कि लोन कितने समय के लिए मिलेगा | ताकि आप यह निश्चित कर सके कि आप दिए गए समय में लोन चुकाने में सक्षम है, या नहीं तभी आप लोन के लिए आवेदन करे | बंधन बैंक में अगर पर्सनल लोन अवधि की बात करे तो यह बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण चुकाने के लिए 1 वर्ष से 3 वर्ष (12 महीने से 36 महीने तक) का समय देता है | इतने समय में आप लोन की रकम को आसान किस्तों में चुका सकते है | इसमें आप अपने हिसाब से 12 से 36 महीने के मध्य में लोन अवधि को तय कर सकते है |

बंधन बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate)

अन्य बैंको की तरह ही बंधन बैंक भी पर्सनल लोन पर ब्याज लेता है | बंधन बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 15% से 20% तक होती है | यह वार्षिक ब्याज दर होती है | ब्याज दर किसी भी लोन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है | यह ब्याज दर कई कारको के आधार पर कम ज्यादा लगाई जाती है |

बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं (Bandhan Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • बंधन बैंक से व्यक्तिगत ऋण पर 50 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक ऋण लिया जा सकता है |
  • बंधन बैंक में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की ब्याज दर 10.25% सालाना है |
  • बंधन बैंक की निर्धारित सभी शर्तो को पूरा कर आप बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन ले सकते है |
  • व्यक्तिगत ऋण एक असुरक्षित ऋण है, जिस वजह से आपको इसे लेते समय बैंक को किसी तरह की सुरक्षा नहीं देनी पड़ती है |
  • इस तरह के लोन में कोई सुरक्षा या संपार्श्विक नहीं होती है, जिस वजह से यह लोन बंधन बैंक द्वारा बहुत ही कम समय में स्वीकृत कर दिया जाता है |
  • बंधन बैंक पर्सनल लोन को 48 घंटो के अंदर अप्रूव कर आवेदक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देता है |
  • बंधन बैंक पर्सनल लोन पर किसी तरह का हिडेन चार्ज नहीं लगाता है |
  • बंधन बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन से जुड़ी समस्या के निपटारे के लिए कस्टमर केयर सहायता की भी सुविधा देता है |
  • यदि आप बंधन बैंक के मौजूद ग्राहक है, तो आपको पर्सनल लोन पर विशेष ऑफर के साथ ब्याज दर और शुल्क का भी लाभ मिलता है |
  • बंधन बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के फार्म और दस्तावेजों के सत्यापित हो जाने और लोन अप्रूव हो जाने के बाद 48 घंटो के भीतर लोन राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |

बंधन बैंक पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स (Bandhan Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • पहचान के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड |
  • पते के प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड |
  • दो फोटो |
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए 3 माह की सैलरी स्लिप और 1 वर्ष के लिए फार्म – 16 |
  • पिछले 2 वर्ष  ITR (Income Tax Return), बैलेंस शीट तथा स्वरोजगार व्यक्ति के लिए लाभ/ हानि खाते के साथ| 
  • ऑनलाइन आवेदन और शाखा में सत्यापन के लिए KYC डाक्यूमेंट्स |

बंधन बैंक पर्सनल लोन की योग्यता (Bandhan Bank Personal Loan Eligibility)

  • आवेदक भारतीय निवासी हो |
  • वेतनभोगी और स्वा- नियोजित पेशेवर व्यक्ति बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए आयु सीमा 21 – 60 वर्ष |
  • स्वरोजगार व्यक्ति के लिए आयु सीमा 23 – 60 वर्ष |
  • बंधन बैंक का मौजूदा ग्राहक जो 6 माह से संबंध रखता हो |
  • बैंक खाता प्रतिमाह ग्राहक प्रेरित डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ चालू हो |

IDBI बैंक से लोन कैसे लें ?

बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Bandhan Bank Personal Loan Apply Online)

  • बंधन बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको बंधन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होता है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आप Personal के विकल्प पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आप Loan के लिंक पर क्लिक करे |
  • आपके सामने Loan के कई प्रकार खुलकर आ जाएंगे, जिसमे से आप Personal Loan का विकल्प चुने |
  • Personal Loan पर जाते ही आपको लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी, और Apply Now का भी विकल्प मिलेगा |
  • लोन की जानकारी पढ़ने के पश्चात् आप Apply Now पर जाए |
  • आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमे आप नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर फार्म को सबमिट करे |
  • लोन संबंधित जानकारियों को भरने के पश्चात् बंधन बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा |

बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन (Bandhan Bank Personal Loan Offline Application)

  • बंधन बैंक में अगर आप पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको बंधन बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होता है |
  • बैंक का कर्मचारी आपको पर्सनल लोन की जानकारी देगा, जिसके बाद आप इच्छुक होकर ऋण आवेदन के लिए पत्र प्राप्त कर ले |
  • आप अपने दस्तावेजों को वेरीफाई करवा ले, और फार्म को भरने के बाद दस्तावेजों की प्रतिलिपि को अटैच कर वही जमा कर दे |
  • यदि आपका पर्सनल लोन स्वीकृत हो जाता है, तो बंधन बैंक द्वारा आवेदक के खाते में लोन राशि भेज दी जाती है |

बंधन बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Bandhan Bank Personal Loan Comparison with Other Bank)

बैंक का नामब्याज दरकार्यकाललोन राशिप्रोसेसिंग फीस
बंधन बैंक10.25% से आरंभ12 से 60 माह तक15 लाख तकऋण राशि का 1%
एचडीएफसी बैंक10.75% से आरंभ12 से 60 माह तक15 लाख तकऋण राशि का 2.50%
आईसीआईसीआई बैंक11.25% से आरंभ12 से 60 माह तक20 लाख तकऋण राशि का 2.25% + GST
सिटी बैंक9.99% से आरंभ12 से 60 माह तक30 लाख तकऋण राशि का 3%
ऐक्सिस बैंक12% से आरंभ12 से 60 माह तक50,000 से 15 लाखऋण राशि का 2% + GST

बंधन बैंक पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर (Bandhan Bank Personal Loan Contact Number)

टोल फ्री नंबर : 1800-258-8181

Customer Care Number :– 033-4409-9090

Email ID :– customercare@bandhanbank.com

IOB से पर्सनल लोन कैसे ले