अगर आप अपने बने बनाए कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसो की तलाश में है, तो आप इस काम के लिए बंधन बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते है | बंधन बैंक से बिज़नेस लोन लेकर आप नया कारोबार भी शुरू कर सकते है | बंधन बैंक लोगो को उनके स्थानीय व्यवसाय के स्तर बढ़ाने में सहायता प्रदान कर रहा है, जिसमे वह लोगो को बेहद की कम आकर्षक ब्याज दर पर EMI भुगतान के साथ बिज़नेस लोन को चुकाने की सुविधा दे रहा है | बंधन बैंक से लिए गए बिज़नेस लोन का इस्तेमाल आप अपने व्यवसाय में किसी भी तरह से कर सकते है| इस लोन का उपयोग आप Working Capital Loan, Term Loan और Business Expansion Loan जैसे अन्य कार्यो में भी कर सकते है |

यह बैंक आपके बिज़नेस से जुड़े शार्ट टर्म फाइनेंस की कमी को भी पूरा करने में सहायता करता है| अगर आप भी बंधन बैंक से बिज़नेस लोन लेकर अपनी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करना चाहते है, तो इस लेख में आपको Bandhan Bank Business Loan Kaise Le तथा बंधन बैंक बिजनेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारे में बता रहे है |
ऐक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले
बंधन बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार (Bandhan Bank Business Loan Types)
बंधन बैंक अपने ग्राहकों को मुख्य रूप से दो तरह के लोन प्रदान करता है, जो इस प्रकार है :-
- छोटे व्यवसायों के लिए व्यवसायिक ऋण (Small Businesses Loans)
- मध्य और बड़े व्यवसाय के लिए व्यवसायिक ऋण (Medium and Large Business Loans)
छोटे व्यवसायों के लिए व्यवसायिक ऋण (Small Businesses Loans)
- सूक्ष्म ऋण (Micro Credit)
- माइक्रो बाजार ऋण (Micro Market Loan)
- समृद्धि ऋण (Samriddhi Loan)
- लघु उद्यम ऋण (Small Enterprise Loan)
मध्य और बड़े व्यवसाय के लिए व्यवसायिक ऋण (Medium and Large Business Loans)
- सावधि ऋण (Term Loan)
- कार्यशील पूँजी ऋण (Working Capital Loan)
- संपत्ति पर ऋण (Loan Against Property)
बंधन बैंक में व्यवसायिक ऋण की जानकारी (Bandhan Bank Business Loan Information)
ऋण का नाम | व्यवसायिक ऋण |
ब्याज दर | 15% से 19.50% प्रतिवर्ष |
प्रक्रिया शुल्क | लोन राशि का 2% + GST |
EMI बाउंस शुल्क | 10 लाख रूपए के ऋण पर प्रति बाउंस 300 रूपए चार्ज| 10 लाख रूपए से अधिक के ऋण पर प्रति बाउंस 500 रूपए चार्ज| |
लोन राशि | 1 लाख – 25 लाख रूपए |
बंधन बैंक बिज़नेस लोन की राशि (Bandhan Bank Business Loan Amount)
सभी बैंको का अपना एक मानदंड होता है, जिसके अनुसार ही बैंक लोन राशि की सीमा को तय करती है| इन मानदंडों के अंतर्गत मिलने वाली लोन राशि सभी बैंको में अलग-अलग रहती है| बंधन बैंक में अगर बिज़नेस लोन राशि की बात करे तो यह बैंक ग्राहकों को 1 लाख रूपए से 25 लाख रूपए तक ऋण राशि दे देता है| इस राशि का उपयोग आवेदक अपने बने बनाए कारोबार को बढ़ाने तथा बिज़नेस से जुड़े अन्य कार्यो को करने के लिए कर सकता है|
बंधन बैंक में व्यावसायिक ऋण की अवधि (Bandhan Bank Business Loan Tenure)
जब आप किसी बैंक से ऋण लेते है, तो वह बैंक उस ऋण को चुकाने के लिए आवेदक को एक निश्चित समय देता है, जिसमे उस आवेदक को लोन राशि चुकानी होती है| यह समय सीमा बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण राशि के आधार पर तय की जाती है| अगर आप बंधन बैंक से बिज़नेस लोन ले रहे है, तो यह बैंक आपको व्यवसायिक ऋण चुकाने के लिए अधिकतम 4 वर्ष का समय देता है|
भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
बंधन बैंक व्यवसायिक ऋण की ब्याज दर (Bandhan Bank Business Loan Interest Rate)
लगभग सभी बैंक अपने मानदंडों के आधार पर लोन राशि पर ब्याज दर को निर्धारित करती है| बिज़नेस लोन की यह ब्याज दर प्रत्येक बैंक में अलग-अलग होती है| इसी तरह से अगर हम बंधन बैंक में बिज़नेस लोन पर लगने वाली ब्याज दर की बात करे तो आपको बिज़नेस लोन पर बंधन बैंक को सालाना 15% से लेकर 19.50% की ब्याज दर के साथ ऋण राशि को चुकाना होता है| यह बिज़नेस लोन की ब्याज दर कई कारको के आधार पर कम ज्यादा भी हो सकती है|
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन की पात्रता (Bandhan Bank Business Loan Eligibility)
अगर आप बंधन बैंक से बिज़नेस लोन लेने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित की गई शर्तो को पूरा करना होता है, जो इस प्रकार है :-
- बंधन बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष तथा परिपक्वता के समय 60 वर्ष से अधिक न हो|
- कोई भी स्वा-नियोजित, मनुफैक्टरिंग, प्राइवेट या पार्टनरशिप फर्म, या सर्विस सेक्टर का व्यवसाय करने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है|
- आवेदक का वार्षिक टर्नओवर न्यूनतम 10 लाख रूपए या उससे अधिक हो|
- इसके अलावा आवेदक के पास पिछले 5 वर्ष का व्यवसायिक अनुभव होना चाहिए|
- आवेदक का व्यवसाय पिछले 2 वर्ष से फायदे में हो|
- आवेदक के व्यवसाय का वार्षिक ITR न्यूनतम 1.5 लाख रूपए या उससे अधिक हो|
बंधन बैंक व्यवसायिक ऋण के लिए दस्तावेज (Bandhan Bank Business Loan Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण
- व्यापार स्थिरता प्रमाण
- व्यापार वित्तीय विवरण (ITR, GST Return, P&L, Balance Sheet)
- बैंक खाता विवरण
- GST पंजीकरण प्रमाण
इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
बंधन बैंक बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Bandhan Bank Business Loan Apply)
- बंधन बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको बंधन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bandhanbank.com/ पर जाना होगा|

- वेबसाइट पर पहुंचकर बिज़नेस वाले टैब में जाए |
- इसके बाद फ्रीडम मेनू में जाकर लोन फॉर स्माल बिज़नेस पर जाए |
- इसके बाद आपके सामने 4 विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिसमे आपको स्मॉल एंटरप्राइज लोन के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा |
- स्मॉल एंटरप्राइज लोन के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा|
- इस आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर, ई मेल आईडी, शहर का नाम, पिन कोड तथा उस संस्था का नाम भरकर फार्म को सबमिट कर दे |
- फार्म सबमिट होने के कुछ दिन बाद बंधन बैंक की और से आपसे संपर्क किया जाएगा, और आपसे आपके व्यवसाय से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी |
- इसके बाद बैंक कर्मचारी आपसे आपके दस्तावेजों को लेकर शाखा में बुलाएगा, जिसके बाद आपके लोन को स्वीकृत किया जाएगा |
- इस तरह से आप बंधन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, तथा अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते है |
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (Bandhan Bank Business Loan Apply Offline)
- अगर आप बंधन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको बंधन बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से संपर्क करना होता है |
- बंधन बैंक की शाखा में आप लोन डिपार्टमेंट में जाकर लोन ऑफिसर से संपर्क करे |
- इसके बाद आप लोन ऑफिसर से बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी ले |
- लोन अधिकारी आपको बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी देगा, साथ ही लोन आवेदन का फार्म भी देगा |
- बिज़नेस लोन के आवेदन को भरने के पश्चात् आप दस्तावेजों को जोड़े |
- अब इस आवेदन पत्र में आप हस्ताक्षर कर लोन ऑफिसर के पास फार्म को सबमिट कर दे |
- इसके बाद बंधन बैंक की शाखा में लोन ऑफिसर द्वारा आपके लोन की अर्जी का निरीक्षण किया जाता है, और यदि आप लोन लेने के पात्र पाए जाते है, तो आपको बैंक की शाखा में बुलाया जाएगा, और फिर कुछ जानकारी लेने के पश्चात् यदि लोन ऑफिसर संतुष्ट होता है, तो वह लोन राशि को कुछ दिनों में आपके चालू खाते में ट्रांसफर करवा देता है |
Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से पर्सनल लोन कैसे ले
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (Bandhan Bank Business Loan Customer Care Number)
- Toll Free Number :- 1800 – 258 – 8181
- Email ID :- customercare@bandhanbank.com
FAQ :
बंधन बैंक बिज़नेस लोन पर कितना ऋण दे देता है ?
बंधन बैंक कई तरह के लोन देता है, जिसमे प्रत्येक ऋण की राशि अलग-अलग होती है| किन्तु बंधन बैंक बिज़नेस लोन पर 25 लाख रूपए का ऋण दे देता है |
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन पर कम से कम कितना ऋण ले सकते है ?
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन पर न्यूनतम 1 लाख रूपए तक ऋण लिया जा सकता है |
बंधन बैंक बिज़नेस लोन पर न्यूनतम कितना ब्याज लेता है ?
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन पर कम से कम 15% की दर से ब्याज लगाता है |
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन की अधिकतम ब्याज दर क्या है ?
बंधन बैंक बिज़नेस लोन पर ज्यादा से ज्यादा 19.50% के दर से ब्याज लगाता है |
बंधन बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है ?
बंधन बैंक बिज़नेस लोन पर ऋण राशि का 2% + लागु कर के साथ प्रक्रिया शुल्क लेता है |