अगर आप पैसो की तंगी से जूझ रहे है, और आपको पैसो की इमरजेंसी जरूरत है, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है, तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योकि एक्सिस बैंक आसानी से लोगो को उनके पर्सनल कामो को करने के लिए 15 लाख रूपए तक का लोन दे रहा है | इस लोन को पर्सनल लोन के नाम से जानते है | ग्राहक एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेकर अपने इमरजेंसी कार्यो को पूरा कर सकते है, और लिए गए लोन की राशि को आसान EMI किस्तों के माध्यम से चुका सकते है | एक्सिस बैंक पर्सनल लोन में आप अधिकतम 15 लाख रूपए तक ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | चूंकि एक्सिस बैंक एक निजी बैंक है, इसलिए लोन स्वीकृत होने की अधिक संभावना होती है |

किन्तु एक बात का अवश्य ख्याल रखे कि आपका लोन तभी अप्रूव होगा जब आप Axis Bank द्वारा निर्धारित सभी शर्तो के योग्य होंगे | ऐसे में अगर आप एक्सिस बैंक से लोन लेने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा एक्सिस बैंक लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से बता रहे है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (Axis Bank Personal Loan)
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | लोग अक्सर ही जानकारी के अभाव में लोन लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन या कई फ्रॉड वेबसाइट से लोन ले लेते है, जिसके बाद उन फ्रॉड वेबसाइट या एप द्वारा ब्लैकमेल कर अधिक राशि वसूली जाती है | इसलिए आपको इस तरह के एप और वेबसाइट से सतर्क रहने की जरूर होती है | इन फ्राड वेबसाइट द्वारा प्रोसेसिंग के नाम पर अधिक राशि वसूली जाती है, तथा सालाना ब्याज दर भी 70% तक चली जाती है | इसलिए इस तरह के फ्रॉड एप या वेबसाइट से दूर रहे, और जब भी आपको लोन लेने की जरूरत पड़े तो आप किसी बैंक से ही पर्सनल लोन ले | एक्सिस बैंक एक निजी बैंक है, जो लोगो को उनकी जरूरत के लिए पर्सनल लोन की सुविधा देती है |
आप अपने किसी भी निजी खर्च के लिए एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है | एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको Axis बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन या निजी शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होता है, व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन तभी किया जा सकता है, जब आप एक्सिस बैंक की सभी शर्तो के योग्य होंगे |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए (Axis Bank Personal Loan Benefits and Features)
- संपार्श्विक-सुरक्षा के बिना पर्सनल लोन :- व्यक्तिगत ऋण एक असुरक्षित ऋण होता है | इसमें बैंक आपको ऋण देते समय किसी तरह की सुरक्षा नहीं लेता है, और न ही ऋण लेने में आपको कोई संपत्ति गिरवी रखनी होती है | यह लोन ग्राहक की साख के आधार पर दिया जाता है |
- सरल – दस्तावेजीकरण :- एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना काफी सरल है | इसमें आप न्यूनतम दस्तावेज के साथ ही त्वरित ऋण प्राप्त कर सकते है | बैंक उधारकर्ता से सिर्फ कुछ ही दस्तावेज लेता है, जैसे :- पहचान प्रमाण, आय प्रमाण, पते का प्रमाण आदि |
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की सीमा 50 हज़ार रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक हो सकती है |
- एक्सिस बैंक में बिना किसी समस्या के 48 से 72 घंटो में पर्सनल लोन स्वीकृत हो जाता है | बैंक को आवेदक के कागजात मिलने के बाद उनका सत्यापन होने के 24 घंटे के अंदर ही आवेदक को लोन वितरित कर दिया जाता है |
- एक्सिस बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप विभिन्न उद्देश्यो के लिए कर सकते है, जिसमे घर नवीनीकरण, यात्रा करने, पिछले बिलो का भुगतान करने और शादी की खरीददारी जैसे कई कार्य शामिल है |
- लोन राशि लेने के लिए आवेदक को किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं होती है | यह लोन ऋणदाता और उधारकर्ता के मध्य एक सख्त संबंध समर्पित करता है |
- ऑनलाइन बैंक पोर्टल ने इस तरह के लोन को और भी सुविधाजनक बना दिया है, जिसमे आप घर बैठे ही ऋण राशि को अपने खाते में प्राप्त कर सकते है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का इस्तेमाल किन कार्यो में कर सकते है (Axis Bank Personal Loan Uses)
- छोटे-मोटे प्लॉट को खरीदने हेतु |
- पैसो की सख्त जरूरत पड़ने पर |
- मेडिकल इमरजेंसी में |
- स्कूल फीस या ट्यूशन फीस भरने के लिए |
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए |
- बच्चो की शादी करने के लिए |
- देश- विदेश यात्रा करने के लिए |
- घर नवीनीकरण के लिए |
- इस तरह के जितने भी छोटे-मोटे कार्य है, उन्हें करने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की सीमा (Axis Bank Personal Loan Limit)
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 50 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक ऋण राशि प्रदान कर रहा है | अगर आप कही घूमने की योजना बना रहे है, या फिर शादी में अन्य तरह के खर्च को पूरा करना चाहते है, तो उसके लिए आप Axis Bank से अधिकतम 15 लाख रूपए तक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | एक्सिस बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है, तथा बैंक आपको यह लोन देते समय यह जानकारी नहीं लेता है, कि आप ली गयी राशि को कहां उपयोग करने वाले है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन चुकाने की अवधि (Axis Bank Personal Loan Repayment Tenure)
अगर आपने एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लिया है, तो आपको यह ऋण चुकाने के लिए 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष का समय मिल जाता है | इस समय अवधि में आप पर्सनल लोन को आसानी से चुका सकते है |
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन की योग्यता (Axis Bank Personal Loan Eligibility)
- सिबिल स्कोर 750+
- आवेदक भारतीय नागरिक हो |
- नौकरी – पेशा करने वाला व्यक्ति |
- आयु 21-60 वर्ष |
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25 हज़ार रूपए हो |
- आय का जरिया न होने पर प्रॉपर्टी पर भी लोन मिल जाएगा |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (Axis Bank Personal Loan Documents)
- पहचान के लिए :- पासपोर्ट/ आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड |
- आय प्रमाण के लिए :- बैंक स्टेटमेंट डिटेल्स पिछले 6 माह की और 3 माह की वेतन पर्ची |
- पासपोर्ट आकार की दो फोटो |
- पते के प्रमाण के लिए :- पानी की रसीद/ बिजली का बिल/ राशन कार्ड |
- इसके अलावा आपके पास पिछले 1 वर्ष का स्वरोजगार पत्र हो |
- इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेज |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर (Axis Bank Personal Loan Eligibility Calculator)
- अगर आप एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए अपनी योग्यता को केलकुलेट करना चाहते है, तो उसके लिए पहले आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें |
- इसके बाद आप Personal Loan Eligibility Calculator वाले पेज में जाए |
- यहाँ पर आपको एक कैलकुलेटर मिलेगा, जिसमे आपको अपनी जन्मतिथि और नेट मंथली इनकम और Expenses को सेलेक्ट करना होगा |
- सभी जानकारियों को सेलेक्ट करने के पश्चात् आपको साइड स्क्रीन में दिखाई देगा कि आप कितना लोन लेने के पात्र है |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (Axis Bank Personal Loan Interest Rate)
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर 10.25% सालाना से शुरू होकर अधिकतम 21% तक सालाना पहुंच जाती है | यह ब्याज दर कई कारको के आधार पर लोन राशि पर कम ज्यादा लगाई जाती है | इस ब्याज दर के साथ ही आपको पर्सनल लोन राशि का भुगतान करना होता है | इसके अलावा अगर आप समय से EMI नहीं चुका रहे है, तो आपको कुछ प्रतिशत दंड और देना पड़ता है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर की तुलना अन्य बैंक से (Axis Bank Personal Loan Interest Rate Comparison with Other Banks)
बैंक का नाम | ब्याज दर | लोन अवधि | लोन राशि | प्रक्रिया शुल्क |
ऐक्सिस बैंक | 9.99% से शुरू | 12 से 60 माह | 15 लाख रूपए | ऋण राशि का 1-2% |
एचडीएफसी बैंक | 11.25% से 21.50% तक | 12 से 60 माह | 40 लाख रूपए | ऋण राशि का 2.50% |
बजाज फिनसर्व | 12.99% से शुरू | 12 से 60 माह | 25 लाख रूपए | ऋण राशि का 3.99% |
सिटी बैंक | 10.99% से शुरू | 12 से 60 माह | 30 लाख रूपए | ऋण राशि का 3% |
आईसीआईसीआई बैंक | 11.50% से 19.25% तक | 12 से 60 माह | 20 लाख रूपए | ऋण राशि का 1-2% |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Axis Bank Personal Loan Apply Online)
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऋण राशि निर्धारण कर लें कि आप कितनी ऋण राशि लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है |
- इसके बाद आप यह भी देख लें कि आप एक महीने में कितनी राशि चुका सकते है | इसके लिए आप EMI को निर्धारित कर लें | EMI निर्धारण के लिए आप एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है |
- यदि आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो आप Axis Bank के मोबाइल एप या Internet Banking के माध्यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है | लेकिन अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक नहीं है, तो आपको एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है | शाखा में जाकर आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए आप Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.axisbank.com/hindi पर जाए |

- एक्सिस बैंक के होम पेज पर जाकर Apply Now वाले Section में जाए, और Instant Personal Loan पर क्लिक करे |
- आपके सामने व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) का पेज खुल कर आ जाएगा |
- इस पेज में आपको आवेदन के लिए 3 चरणों से गुजरना होगा |

- इसके पहले चरण में आप Mobile Number और Date Of Birth या Pan Card नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपको PERSONAL DETAILS और LOAN SANCTION वाले चरणों को भरना होगा |
- सभी जानकारियों को भरने के बाद Axis Bank का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा |
- इस तरह से आप एक्सिस Bank में Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (Axis Bank Personal Loan Apply Offline)
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है |
- कोई भी आवेदक एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- इसके लिए आवेदक को एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन आवेदन के लिए पत्र लेना होता है, या फिर ऑनलाइन भी इस आवेदन पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है |
- इस फार्म में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारियों को भरे और दस्तावेजों को अटैच करे |
- अब इस फार्म को बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर दे, जिसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन कर लोन को मंजूरी दी जाती है |
- इसके बाद आवेदक को स्थाई निर्देश / ईसीएस फार्म पर हस्ताक्षर करने होते है |
- इन प्रक्रियाओं के बाद आवेदक के खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है, इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण होने में 30 दिन का समय लग सकता है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन पर लगने वाले शुल्क और चार्जेज (Axis Bank Personal Loan Fees and Charges)
साधन वापसी शुल्क / चुकौती निर्देश | एसआई / चेक / ईसीएस / एनएएसी डेबिट निर्देश के प्रति 500 रूपए + GST| |
स्वैप शुल्क भुगतान (चेक / साधन) | 500 रूपए + GST |
दंड ब्याज | ओवरड्यू किस्त पर 2% प्रति माह यानि 24% प्रति वर्ष |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी शुल्क | प्रति सेट उदाहरण 250 रूपए + GST |
डुप्लिकेट परिशोधन जारी शुल्क | प्रति सेट उदाहरण 250 रूपए + GST |
दस्तावेजों की फोटोकॉपी पुन: जारी करना / लोन समझौता | प्रति सेट उदाहरण 250 रूपए + GST |
सीआईसी (क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज) रिपोर्ट जारी करने का शुल्क | प्रति सेट उदाहरण 50 रूपए + GST |
डुप्लीकेट एनओसी | प्रति सेट उदाहरण 500 रूपए + GST |
स्टैंप ड्यूटी चार्ज | राज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार |
फ़ॉरक्लोज़र शुल्क | 0 से 12 माह पर 5% शुल्क 13 से 24 माह पर 4% शुल्क 25 से 36 माह पर 3% शुल्क 36 माह के पश्चात् 2% शुल्क |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बैंकिंग केंद्र (Axis Bank Personal Loan Banking Centers)
टीयर 1 | गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, गुड़गांव, नोएडा | |
टीयर 2 | अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता | |
टीयर 3 | जयपुर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, विशाखापत्तनम, कोयम्बटूर, कोच्चि, पटना, जमशेदपुर, वडोदरा , नागपुर, चंडीगढ़, औरंगाबाद, गोवा, भुवनेश्वर, त्रिची, सूरत, नासिक, गुवाहाटी | |
टियर 4 | इंदौर, अजमेर, भावनगर, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, पटियाला, दुर्गापुर, देहरादून, भीलवाड़ा, जामनगर, वारंगल, मेहसाणा, इलाहाबाद, भटिंडा बेलगाम, भोपाल, कालीकट, जोधपुर, मैसूर, पांडिचेरी, रायपुर, राजकोट, हुबली, जालंधर, कोल्हापुर, सिलीगुड़ी, रांची, तिरुनेलवेली, उदयपुर, विजयवाड़ा, कानपुर, कोटा, सलेम, उज्जैन | |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की स्थिति कैसे चेक करे (Axis Bank Personal Loan Check Status)
- एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए किए गए आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए आप सर्वप्रथम एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- वेबसाइट पर जाकर लोन वाले सेक्शन में जाए और Chek Status पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको Loan Application Status चेक करने का एक फार्म दिखेगा, इस फार्म में आपको Application ID , DOB और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, और Enquiry के विकल्प पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके सामने Axis Bank पर्सनल लोन का स्टेटस आ जाएगा |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर सहायक नंबर (Axis Bank Personal Loan Customer Care)
टोल फ्री नंबर :– 1-860-419-5555
FAQ
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने की पात्रता क्या है ?
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष हो और न्यूनतम मासिक आय 15 हज़ार रूपए होनी चाहिए |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से आरंभ होती है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है ?
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन का स्टेटस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है |
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कितना लिया जा सकता है ?
एक्सिस बैंक से अधिकतम 15 लाख रूपए तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
एक्सिस बैंक की पात्रताओ को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति पर्सनल लोन लें सकता है |
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले आवेदक की न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए ?
न्यूनतम 15 हज़ार रूपए की आय वाला कोई भी व्यक्ति एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की पात्रता कैसे जांचे ?
एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन की पात्रता को देखा जा सकता है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन से न्यूनतम कितना ऋण लिया जा सकता है ?
एक्सिस बैंक में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की न्यूनतम राशि 50 हज़ार रूपए है |
एक्सिस बैंक में व्यक्तिगत ऋण की अधिकतम राशि क्या है ?
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन स्कीम के अंतर्गत अधिकतम 15 लाख रूपए का लोन लिया जा सकता है |
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिकतम कितना समय मिलता है ?
एक्सिस बैंक में व्यक्तिगत ऋण को चुकाने के लिए अधिकत 5 वर्ष (60 महीने) का समय मिल जाता है |