एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

एक्सिस बैंक भारत के तीन टॉप क्लास के प्राइवेट सेक्टर वाले बैंको में गिना जाता है | इस बैंक में डिजिटल प्रोसेस के जरिए घर बैठे ही ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट खोला जा सकता है | इसके लिए बस आपके पास मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर होना चाहिए, फिर आपको एक्सिस बैंक की शाखा में जानें की जरूरत नहीं होती है | आप फुल केवाईसी कर ऑनलाइन ही एक्सिस बैंक में अपना बचत खाता खोल सकते है | भारत की टॉप क्लास की बैंके जैसे :- SBI – State Bank of India, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC Bank और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खुलवाने की फैसिलिटी दे रही है | इस तरह से अब आप एक्सिस बैंक में भी ऑनलाइन अपना अकॉउंट ओपन कर सकते है, और घर बैठे चेक बुक, पासबुक और डेबिट कार्ड डाक द्वारा प्राप्त कर सकते है |

एक्सिस बैंक कई तरह के ऑनलाइन अकॉउंट खोलने की सुविधा दे रहा है, जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है | अगर आप भी एक्सिस बैंक की ऑनलाइन सेवा का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

एक्सिस बैंक की जानकारी (Axis Bank Information)

एक्सिस बैंक देश का प्राइवेट सेक्टर वाला एक बड़ा बैंक है, जिसे पहले लोग UTI Bank के नाम से जानते थे | यह भारत की एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा संस्था है, जिसका मुख्यालय (Headquarters) मुंबई महाराष्ट्र में है| एक्सिस बैंक की स्थापना वर्ष 1993 में अहमदाबाद शहर में हुई थी, जो कि वर्तमान समय में बड़ी व् माध्यम आकार वाली कंपनियों तथा MSME और खुदरा व्यवसाइयों को वित्तीय सेवाए प्रदान कर रहा है | 30 जून 2016 तक इस बैंक के 30.81% शेयरों का अधिकार प्रोमोटरों और प्रमोटर समूह के पास है, और वर्तमान समय में एक्सिस बैंक के CEO (Chief Executive Officer) अमिताभ चौधरी है |

एक्सिस बैंक ऑनलाइन बचत खाते के मुख्य बिंदु (Axis Bank Online Savings Account Key Points)

आर्टिकल का नामएक्सिस बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट
बैंक का नामAxis Bank
खाते का प्रकारOnline Savings Account
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card)
आयु18 वर्ष या उससे अधिक|
बचत खाता खोलने की प्रक्रियाऑनलाइन
मोबाइल एप्लीकेशनhttps://play.google.com/store/search?q=axis+bank&c=apps&pli=1
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.axisbank.com/

एक्सिस बैंक बचत खाते के लिए पात्रता (Axis Bank Savings Account Eligibility)

  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति ही एक्सिस बैंक में बचत खाते के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • एक्सिस बैंक बचत खाता ऑनलाइन खुलवाने के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकता है |
  • स्मार्टफोन / लैपटॉप और एक अच्छे नेट कनेक्शन की जरूरत होती है |
  • KYC डाक्यूमेंट्स |
  • एक्सिस बैंक की किसी ब्रांच में पहले से कोई अकॉउंट न हो |

एक्सिस बैंक बचत खाता खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (Axis Bank Savings Account Open Documents)

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन बचत खाता और जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जो इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • सेल्फी
  • मोबाइल नंबर

इसके अलावा एक्सिस बैंक ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट ओपन करने के लिए पते व् पहचान प्रमाण के रूप में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है, तथा बिना बैलेंस जमा किए ही वीडियो केवाईसी से जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपन कर सकते है |

एक्सिस बैंक बचत खाते पर ब्याज दर (Axis Bank Savings Account Interest Rate)

जमा राशिब्याज दर
50 लाख रूपए से कम राशि पर3.5%
50 लाख रूपए से अधिक और 100 करोड़ रूपए तक4%
100 करोड़ रूपए से अधिक जमा राशि पर6%

एक्सिस बैंक बचत खाते में कितना बैलेंस मैंटेन रखना होता है (Axis Bank Saving Account Maintained Minimum Balance Required)

अगर आप एक्सिस बैंक में बचत खाता खुलवाते है, तो आपको कुछ बैलेंस भी मैंटेन करना होता है, यह बैलेंस आपकी लोकेशन के आधार पर कम ज्यादा होती है :-

अगर आप किसी कस्बे या गांव में रहते है, तो आपको अपने एक्सिस बैंक खाते में न्यूनतम 2500 रूपए रखने होते है|

अगर आप शहर में रहने वाले है, तो आपको अपने खाते में 5 हज़ार रूपए मैंटेन रखने होते है |

मेट्रो सिटी में रहने वाले खाताधारकों को अपने बचत खाते में 10 हज़ार रूपए मैंटेन रखने होते है |

एक्सिस बैंक के जरिए आप किस तरह से पेमेंट कर सकते है:-

  • UPI
  • डेबिट कार्ड |
  • नेट बैंकिंग |
  • मोबाइल बैंकिंग |

बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

एक्सिस बैंक में बचत खाते के प्रकार (Axis Bank Savings Account Types)

  • सरल बचत खाता |
  • प्राइम बचत खाता |
  • लिबर्टी बचत खाता |
  • प्रतिष्ठा बचत खाता |
  • वरीयता बचत खाता |

एक्सिस बैंक आपको इतने सारे बचत खाते की सुविधा देता है, जिसमे आपको अलग-अलग बचत खाते पर अलग-अलग ऑफर और कैशबैक मिलता है | आप जिस तरह का खाता खुलवाना चाहते है, उसे चुन सकते है |

एक्सिस बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खोलने की प्रक्रिया (Axis Bank Open Digital Account)

  • एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.axisbank.com/ को विजिट करना होता है |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात् आपको Choose Your Saving Account में जाकर आप जिस तरह का अकॉउंट खुलवाना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • अब आप View Details पर क्लिक कर यह देख सकते है, कि आपको इस अकॉउंट के साथ कोनसे लाभ मिलने वाले है, तथा अकॉउंट मैंटेन रखने के लिए कितना बैलेंस रखना होगा |
  • आप खाता खोलने के लिए Apply पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमे आपको लोकेशन एक्सेस करने, वीडियो केवाईसी करने और कैमरा ओपन करने के लिए अनुमति देनी होगी |
  • अब Continue पर क्लिक करे |
  • अब आप आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डाले, लेकिन आपको मोबाइल नंबर वही डालना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो |
  • अब आप Proceed करें |
  • आधार अनुमति के लिए I Agree पर क्लिक करें |
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, इस OTP को यहाँ डाले और Confirm OTP पर क्लिक करें |
  • अब आपको कुछ पर्सनल, फॅमिली और एड्रेस डिटेल भरनी होती है, जो इस तरह से होगी :-
  • पर्सनल डिटेल्स :- पर्सनल डिटेल भरने के लिए + ICON पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके आधार कार्ड की फोटो, नाम और डिटेल अपने आप ही एक्सेस कर ली जाएगी |
  • आपको सिर्फ ई-मेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, व्यवसाय का प्रकार, शैक्षिक योग्यता और सालाना आय कितनी है, भरना होता है, और Save कर देना है |
  • फैमिली डिटेल में आपको अपने माता-पिता का नाम, और आप चाहे तो नॉमिनी भी ऐड कर सकते है, नॉमिनी ऐड करने के लिए नॉमिनी डिटेल्स भरे, और सेव कर दे |
  • एड्रेस डिटेल में आपको कम्युनिकेशन एड्रेस (जिस पते पर आप चेकबुक और डेबिट कार्ड प्राप्त करना चाहते है|) भरे, क्योकि आपके चेकबुक और डेबिट कार्ड को बैंक पोस्ट द्वारा भेजता है |
  • इसके बाद आप एक्सिस बैंक की जिस शाखा में अपना खाता खुलवाना चाहते है, उस ब्रांच को चुने |
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा, कि आप भारत के टैक्सपेयर है, तो आपको Yes पर क्लिक करना है |
  • अब आप Review and Proceed पर क्लिक करें |
  • आपके सामने भरी गई सभी डिटेल्स आ जाएगी, जिसे आप चेक कर ले, यदि डिटेल सही है, तो Proceed करें|
  • इसके बाद आपको फुल Video KYC करनी होती है, जिसके लिए आप Terms and Conditions को एक्सेप्ट करें, और चेक एजेंट अवेलेबिलिटी के लिंक पर क्लिक करें |
  • एक्सिस बैंक का जो एजेंट अवेलेबल होगा, उसका नाम लिखकर आ जाएगा, और वही एजेंट आपकी वीडियो KYC को पूरा करेगा |
  • वीडियो केवाईसी में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड दिखाना है, और ब्लैंक पेपर पर सिग्नेचर करना होगा, जिसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी पूरी हो जाएगी |
  • एक्सिस बैंक में फुल वीडियो KYC करने के लिए सुबह 9 बजे से रात के 8 बजे तक समय दिया जाता है |
  • जब आपकी फुल वीडियो केवाईसी पूरी हो जाती है, तो आपका अकॉउंट ओपन हो जाता है, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है |

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

एक्सिस बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Axis Bank Customer Care Number)

  • टोल फ्री नंबर :- 1800-419-5959
  • SMS :- +918691000002

FAQ :

क्या एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है ?

हाँ, एक्सिस बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है, इसके बिना अकॉउंट ओपनिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी |

क्या एक्सिस बैंक में अकॉउंट बंद करवाने पर किसी तरह का शुल्क लगता है ?

हां, अगर आप अपने एक्सिस बैंक में खुलवाए गए खाते को बंद करना चाहते है, तो उसके लिए बैंक आपसे 500 रूपए का शुल्क लेता है |

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

एक्सिस बैंक में आप न्यूनतम 18 वर्ष की आयु हो जाने पर अपना बचत खाता खुलवा सकते है |

एक्सिस बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?

एक्सिस बैंक का (Headquarter) मुख्यालय मुंबई शहर में है |

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन बचत खाते के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन बचत खाते के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन का सकते है |

एक्सिस बैंक में बचत खाते में 50 लाख रूपए से कम राशि होने पर कितना ब्याज मिलता है ?

एक्सिस बैंक के बचत खाते में 50 लाख रूपए से कम होने पर सालाना 3% की दर से ब्याज मिलता है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले