ऐक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले

अगर आप अपनी शिक्षा पूरी कर चुके है, और अब आप नौकरी न करके कोई व्यवसाय करना चाहते है | किन्तु आपके पास अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि एक्सिस बैंक लोगो को नया व्यवसाय शुरू करने या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बिज़नेस लोन प्रदान कर रहा है | एक्सिस बैंक से आप 50 लाख रूपए तक बिज़नेस लोन ले सकते है| अगर आप सेल्फ एम्प्लॉय या बिजनेसमैन है तो आप आसानी से लोन ले सकते है| इसके अलावा आप अपने व्यवसाय का प्रोत्साहन भी कर सकते है |

अक्सर लोग पैसो की तंगी और आर्थिक तंगी की वजह से बिज़नेस लोन लेते है, जिसके लिए वह ऐसे संस्थान की खोज में रहते है, जहा से उन्हें आसानी से बिज़नेस लोन मिल सके, अगर आप भी सरलता से बिज़नेस लोन प्राप्त करना चाहते है, तो आप एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है| इस लेख में आपको Axis Bank Business Loan Kaise Le तथा ऐक्सिस बैंक बिजनेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |

भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन कैसे ले (Axis Bank Business Loan)

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन पर सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन की सुविधा दे रहा है | इसमें ग्राहकों को लोन का लाभ देने से पहले उसके सिबिल स्कोर को जांचा जाता है | इसलिए एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन करने से पहले अपने सिबिल स्कोर पर अवश्य ध्यान दे | कोई भी व्यक्ति जिसे अपना व्यवसाय आरंभ करने या उसका विस्तार करने के लिए पैसो की जरूरत है, वह एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन ले सकता है | अगर आप कोई छोटा व्यवसाय करना चाहते है, तो उसके लिए आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा कर तत्काल लोन ले सकते है | इसके लिए आपको बैंक को कोई कोलैटरल नहीं देना पड़ता है | इसका मतलब यह एक संपार्श्विक लोन है, जिसे आप किसी तरह की संपार्श्विक संपत्ति गिरवी रखे बिना ले सकते है |

एक्सिस बैंक में आपको बिज़नेस लोन पर 50 हज़ार रूपए से लेकर 75 लाख रूपए तक ऋण मिल सकता है | कोई भी व्यवसायी व् स्वरोजगार इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है, और बिना किसी वित्तीय भार के EMI के माध्यम से लोन चुका सकता है | लोन लेने के लिए आपको Axis Bank की शाखा में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है |

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर (Axis Bank Business Loan Interest Rate)

अगर आप एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेते है, तो आपको उस लोन पर लगने वाली ब्याज दर अवश्य पता होनी चाहिए | ताकि आप लिए गए लोन पर यह सुनिश्चित कर सके कि आपको लोन चुकाते समय कितना अधिक पैसा देना पड़ेगा | एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन पर लगने वाली ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष है |

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की राशि (Axis Bank Business Loan Amount)

एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने से पहले आप यह जरुर जान ले कि इस बैंक से आप बिज़नेस लोन पर कितनी राशि ले सकते है, या अधिकतम कितना फंड मिल सकता है | ताकि आप जान सके कि मिलने वाला फंड आपके व्यवसाय के लिए उपयुक्त है, या नहीं | एक्सिस बैंक से कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 50 लाख रूपए तक बिज़नेस लोन ले सकता है |

इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन की विशेषताए (Axis Bank Business Loan Features)

  • सभी तरह के पेशेवर व्यक्ति इंजीनियर, आर्किटेक, सीए और डॉक्टर, स्वा-नियोजित व् गैर-पेशेवर व्यक्ति एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन ले सकते है |
  • एक्सिस बैंक ग्राहकों को 50 हज़ार रूपए से 75 लाख रूपए तक बिज़नेस लोन दे रहा है |
  • एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 15 फीसदी से आरंभ है |
  • एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर को आवेदक की प्रोफाइल, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड, वित्तीय मूल्यांकन, कार्यकाल और ऋण राशि के आधार पर दिया जाता है |
  • व्यवसाय करने वाले व्यक्ति का व्यवसाय 3 वर्ष पुराना हो |
  • आप अपने बिज़नेस को करने या व्यवसाय से जुड़े किसी खर्च को पूरा करने के लिए भी बिज़नेस लोन ले सकते है |
  • एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की अवधि 12 माह से 60 माह है |
  • बिज़नेस लोन लेने के लिए संप्राश्विक की आवश्यकता नहीं है |
  • न्यूनतम दस्तावेजों के साथ लोन का लाभ ले सकते है |
  • एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देता है |
  • एक्सिस बैंक में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस के लिए आवेदन कर सकते है |

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन की पात्रता (Axis Bank Business Loan Eligibility)

  • कोई भी भारतीय नागरिक एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आवेदन के लिए आयु 21 से 65 वर्ष |
  • व्यवसाय का न्यूनतम कारोबार 30 लाख रूपए हो |
  • व्यापार बढ़ाने के लिए आवेदक एक ही व्यवसाय में 3 वर्ष से हो |
  • आवेदक आवासीय संपत्ति या कार्यालय का मालिक हो |
  • इंडिविजुअल व्यक्ति की वार्षिक न्यूनतम आय 2.50 लाख रूपए और नॉन इंडिविजुअल व्यक्ति की सालाना आय 3 लाख रूपए हो |
  • प्रोपराईटरशिप फर्म |
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी |
  • सीमित दायित्व भागीदारी |
  • असूचिबद्ध लिमिटेड कंपनी |
  • साझेदारी फर्म |
  • ट्रस्ट और सोसायटी |

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन डाक्यूमेंट्स (Axis Bank Business Loan Documents)

  • आवेदन पत्र आवेदक के हस्ताक्षर सहित |
  • प्रासांगिक वित्तीय दस्तावेज |
  • KYC डाक्यूमेंट्स |
  • पैन कार्ड |
  • फ़ार्म 60
  • व्यापारिक दस्तावेज |
  • नवीनतम (पिछले 6 माह) खाता विवरण |

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन फीस और चार्ज (Axis Bank Business Loan Fees & Charges)

लोन प्रक्रिया शुल्क2 प्रतिशत + लागु कर
पार्ट प्री-पेमेंट्स शुल्कप्रीपेड शुल्क पर 2% + GST
फॉक्लोजर शुल्क24 माह से पहले पूर्ण भुगतान करने पर बकाया राशि का 4% + GST 24 से 36 महीने के मध्य पूर्ण भुगतान करने पर बकाया राशि पर 3% + GST 36 महीने के बाद कभी भी पूर्ण भुगतान करने पर बकाया राशि का 2% + GST
पेनेल्टी शुल्कओवरड्यू इंस्टालमेंट पर प्रति माह 2%
चेक बाउंस शुल्कप्रति उदाहरण 399 रूपए + लागू कर |

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से पर्सनल लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Axis Bank Business Loan Apply)

  • एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके अपना सकते है |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक आधिकारिक वेबसाइट https://www.axisbank.com/ पर जाना होगा |
  • एक्सिस बैंक के ऑनलाइन वेबसाइट के Home Page पर आपको Explore Products का टैब दिखेगा, जिसमे आपको Loans के लिंक में जाना होगा |
  • लोन के लिंक पर जाने के पश्चात् आपको 24×7 Loans, Home Loan, Personal Loan, Car Loan , Business Loan, Education Loan, Two Wheeler Loans, Loan Against Property, Gold Loan, 24×7 Loan Against Securities Loan, Against Fixed Deposit Commercial Vehicle & Construction Equipment Loan जैसे लोन के प्रकार दिखाई देंगे |
  • इन सभी लोन में से आप Business Loan पर जाए |
  • एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन के पेज में आपको बिज़नेस लोन की जानकारी मिल जाएगी |
  • इसके बाद बिज़नेस लोन आवेदन करने के लिए आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन आवेदन पत्र आ जाएगा |
  • इस आवेदन पत्र को भरने के पश्चात् Submit कर दे |
  • इस तरह से आप एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा आप एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए बस आपको एक्सिस बैंक के कर्मचारी से संपर्क करना होता है, और बिज़नेस लोन लेने के बारे में जानकारी लेकर आवेदन कर सकते है |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन की स्थिति कैसे देखे (Axis Bank Business Loan Check Application Status)

  • एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन का स्टेटस चेक करने के लिए पहले आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाए |
  • इसके बाद आपको Loan Application Status के लिंक पर जाना होगा |
  • आपके सामने एक पेज आएगा |
  • इस पेज में आप एप्लीकेशन ID दर्ज करे और सबमिट कर लोन आवेदन की स्थिति पता कर सकते है |

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (Axis Bank Business Loan Customer Care Number)

  • Start-up Banking Toll Free Number :- 1800-103-5577, 1800-209-5577
  • Email ID :- startupbanking@axisbank.com
  • Retail Phone Banking Contact Number :- 1860-419-5555, 1860-500-5555
  • Agri and Rural Contact Number :- 1860-103-5577

FAQ :

एक्सिस बैंक से आप बिज़नेस पर कितना ऋण ले सकते है ?

एक्सिस बैंक से आप न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 75 लाख रूपए तक बिज़नेस लोन ले सकते है |

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए न्यूनतम कितना समय मिलता है ?

एक्सिस बैंक में बिज़नेस को चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने का समय मिलता है |

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए  अधिकतम कितना समय मिलता है ?

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए  अधिकतम 60 महीने का समय मिलता है |

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर क्या है ?

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 15% से आरंभ है |

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है ?

एक्सिस बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क 2% + लागु कर है |

केनरा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले